Categories: HealthKanpur

कॉक्लियर इम्पलान्ट सर्जरी से बोलने लगे गूंगे बहरे बच्चे

इब्ने हसन जैदी.
कानपुर. लॉयन्स क्लब कानपुर ऑफ गैन्जेस मेहरोत्रा नाक कान गला हॉस्पिटल के द्वारा राघवेंद्र स्वरुप सेंटर सिविल लाइंस में गूंगे बहरे बच्चों पर एक जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिस का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद देवेन्द्र सिंह भोले विशिष्ट अतिथि सत्यदेव पचौरी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया मंच पर आसीन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि गूंगे बहरे बच्चों को बोलते देख आश्चर्यचकित थे बच्चों से परिचय के दौरान उनके परिजनों से ज्ञात हुआ कि समारोह में आए हुए सभी बच्चे गूंगे बहरे हैं जिनका एक साधारण सा ऑपरेशन के जरिए सुनने व बोलने योग्य बनाया गया है उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था की गूंगे बच्चे भी बोल सकते हैं सभी को यह लगता था कि गले में आवाज ना होने या जवान के धागे की वजह से बच्चे नहीं बोल पाते थे पहली बार उनको ज्ञात हुआ कि गूंगा पन का मुख्य कारण भरावन है यह उनके जीवन का पहला ऐसा समारोह था जिसमें विज्ञान चिकित्सा है एवं शिक्षा का अनूठा संगम देखने को मिला जिसके जरिए गूंगे बहरे बच्चे का इलाज कर सुनने व बोलने योग्य बनाया जा रहा है कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित देवेन्द्र सिंह भोले सत्यदेव पचौरी सलिल विश्नोई टीकम चंद सेठिया सुभाष खन्ना गोपाल तुल्सयान रोहित मेहरोत्रा आदि लोग मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

कीचड़ की होली खेलना पड़ा किशोर को महंगा, कीचड का छींटा पड़ने से नाराज़ युवक ने मारी किशोर को गोली

अनिल कुमार डेस्क: सहरसा जिले में एक युवक को कीचड़ होली खेलना भारी पड़ा है। दरअसल…

16 hours ago

सरकार ने जिस किसान को ‘युवा किसान पुरस्कार से नवाज़ा, आखिर क्यों उसने किया अपने खेत में आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक किसान का शव उसके खेत में…

17 hours ago