Categories: Politics

BHU लाठीचार्ज प्रकरण – राजबब्बर ने दी गिरफ्तारी,,,

अनुपम राज / ताबिश अहमद

वाराणसी । चांदमारी । कल रात लंका पर पुलिस और छात्रों के बीच हुए लाठीचार्ज के विरोध में तथा छात्रों के समर्थन में बी.एच.यू. जा रहे प्रदेश कांग्रेस के अध्य्क्ष राजबब्बर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी.एल.पुनिया पूर्व विधायक अजय राय को पुलिस ने शिवपुर के गिलट बाजार चौकी के पास रोक दिया । जिसके बाद पुलिस से धक्का मुक्की हुई,फिर कांग्रेसी नेताओं ने मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए वही धरने पर बैठ गए,,
करीब 20 मिनट के जद्दोजहद के बाद राजबब्बर ने गिरफ्तारी दी जिनको अन्य नेताओं समेत बस में बैठकर वहाँ से जगह खाली कराकर पुलिस लाइन भेज दिया । धरने पर बैठे नेताओ ने “रघुपति राघव राजाराम सबको सन्मति दे भगवान” के भजन गाते हुए बीच बीच मे जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाते जा रहे थे । इस गिरफ़्तारी के समय क्षेत्रीय पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और कैंट क्षेत्राधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे ।

pnn24.in

Recent Posts