देवरिया जनपद क्षेत्र मे आम आदमी पार्टी सकारात्मक सोच के साथ जाति, धर्म सें हटकर स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। अगर जनता का आर्शीवाद हमे मिला तो दिल्ली सरकार की तर्ज पर हम प्रत्येक वार्ड में मुहल्ला क्लीनिक खोलेगें उक्त बाते आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक ई0 आर एस राय ने प्रेंस वार्ता के दौरान कही उन्हाने कहा कि नगरीय स्कुलो को न केवल प्राईवेट स्कूलो से बेहतर बनायेंगें अपितु नये स्कूल भी खोलेंगें।
नगर निकाय का बिगुल बज चुका है सभी पार्टीया अपने अपने प्रत्याशीयों को मैदान मे उतार रही है इसी क्रम मे आम आदमी पार्टी ने बुधवार को पार्टी के जिला प्रभारी डा0 जेपी सिंह व जिला संयोजक ई0 आर एस राय ने मालवीय रोड के निकट टाईम आउट प्रेंस काफेंस कर देवरिया जनपद के एक नगर पालिका व दो नगर पंचायत चुनाव के प्रत्याशीयों का नाम जारी किया।
शहर व कस्बो मे आटों स्टैड का निर्माण तथ ठेला, खुमचा, रेहड़ी, पटरी वालो को लाइसेन्स एवं बेडिग जोन का निर्माण करेंगें,जिससे उन्हे बेवजह पुलिस उत्पीड़न से निजात मिलें।श्री राय ने कहा कि नगर मे सभी जगहों पर शुद्ध पेयजल की आपूति की जायेगी। साथ नगर के मुख्य स्थानो पर वाटर एटीएम का निर्माण भी कराया जाएगा।इसके लिए हमारी पार्टी के कार्यकर्ता व स्क्रीनिग कमेटी द्धारा निर्णय लेकर स्वच्छ छवि के ईमानदार प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। जिसमे नगर पालिका देवरिया से अशोक गुप्ता,नगर पंचायत रूद्रपुर सें फेकना देवी व नगर पंचायत लार के लिए दिनेश कुमार विश्वकर्मा को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है।जो अपने नगर पालिका व नगर पंचायत मे साफ सुथरी छवि रखने वाले और गरीबो की सहायता करने के लिए जाने जाते है। इस दौरान जिला प्रवक्ता अवधेश यादव,राकेश कुमार तिवारी, विक्की सिंह, मो0 खालिद, रामकिशोर चैहान, हरिनारायन चैहान, विजय कुमार गुप्ता, अमित भारती, नौशाद रविन्द्र मल्ल मौजूद रहे।
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…