Categories: BiharCrime

ये करेगे महिला सुरक्षा ? महिला दरोगा के साथ अश्लील हरकत करने वाला सिपाही गिरफ्तार

गोपाल जी,

बिहार के भोजपुर में एक पुरुष सिपाही को महिला दरोगा को थाने में आपत्तिजनक सामान देने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोप है कि यह सिपाही महीनों से महिला दरोगा को देखकर अश्लील हरकतें करता था लेकिन सिपाही की उम्र का लिहाज करते हुए महिला सब इंस्पेक्टर उसका विरोध नहीं करती थी जिससे सिपाही का हौसला बढ़ता रहा। बुधवार को सिपाही ने हदें पार करते हुए थाने में ही सबके सामने महिला दरोगा को एक आपत्तिजनक सामान गिफ्ट कर दिया जिसके बाद थाने में बवाल हुआ। महिला दरोगा ने सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जिसके बाद आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मामला बिहार के भोजपुर जिला के नगर थाना का है जहां कार्यगत थाना के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार थाने के ही महिला सब इंस्पेक्टर के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत करता था। इस बात की जानकारी थाने में काम कर रहे सभी पुलिसवाले को थी लेकिन महिला सब इंस्पेक्टर उम्र के लिहाज करते हुए सिपाही के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती थी जिसे देखते ही उस का हौसला और बढ़ने लगा। बुधवार को सिपाही ने मॉल से जाकर अंडरगार्मेंट खरीदा और सभी पुलिस वाले के सामने उसे दे दिया। महिला सब इंस्पेक्टर अंडरगार्मेंट को देखकर गुस्से से आग बबूला हो गई और अपने ही थाने में सिपाही के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया। मामला दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया। मामला दर्ज करवाते हुए महिला सब इंस्पेक्टर ने कहा की अश्लील सामान के साथ-साथ उसमें एक प्रेम पत्र भी सिपाही के द्वारा लिखा गया था जिसमें प्यार करने की बात के साथ साथ और भी कई अश्लील शब्द लिखे हुए थे।

सिपाही के गिरफ्तार होने की बात जब उसके परिवार वालों को हुई तो उसकी पत्नी थाने पहुंची तथा अपने पति की मानसिक हालत ठीक नहीं होने की बात बताते हुए कानूनी कार्रवाई नहीं करने की बात कही पर तब तक FIR दर्ज हो चुका था। सिपाही मनोज की पत्नी का कहना था कि उनका मानसिक हालत ठीक नहीं है और उनका इलाज रांची के कांके में चल रहा है। इसी के वजह से उन्होंने ऐसी हरकत की है। दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह पिछले तीन साल से भोजपुर जिले में कार्यरत था लेकिन अक्सर ड्यूटी से गायब रहने के कारण उसपर कई बार विभागीय कार्रवाई भी हो चुकी है।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

5 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

6 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

11 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

12 hours ago