सोशल मीडिया पर अब बीजेपी खुद गिरती नज़र आ रही है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा गया कि ‘खोदा तुम्हारे लिए और गिरे हम‘ ऐसा लिखने का मतलब शिवसेना का बीजेपी पर निशाना साधना था। जिसे वो काफी अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर पाए।
शिवसेना ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मजाक उड़ाने पर बोला कि पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मौन रहने पर मजाक बना करता था वहीं अब प्रधानमंत्री मोदी के जुमलों की खूब खिल्लियां उड़ रही हैं। दरअसल शिवसेना का ये लेख तब आया है जब मोदी सरकार सोशल मीडिया पर अंकुश लगाने की तैयारी कर रही है। बीजेपी अब आलोचना करने वाले पर कड़ी नज़र रखने की तैयारी में है।
इसी पर सामना में लिखे गए लेख का सीधा सा मतलब ये था कि यह अवस्था भाजपा ने सोशल मीडिया पर खुद की कर ली है। जिस सोशल मीडिया का सहारा लेकर लोगों को झूठे सपने दिखाकर भाजपा ने सत्ता हासिल की थी, अब वही सोशल मीडिया भाजपा के गले की हड्डी बन गया है।
सामना में आगे ट्रोलर का ज़िक्र करते हुए लिखा गया कि दूसरी पार्टियों के लिए चोर, डकैत, निकम्मा और गुनाहगार जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर भाजपा ने सोशल मीडिया में जो झूठ फैलाया था वो अभिव्यक्ति की आजादी का आतंकवाद था, उस आतंकवाद का इस्तेमाल कर मोदी और समस्त भाजपा के लोगों ने राष्ट्र और महाराष्ट्र में सत्ता हासिल की।
लेकिन सत्ता मिलते ही वचनों की जो धज्जियां उड़ीं उसे लेकर सोशल मीडिया में युवकों ने भाजपा की ही खिल्ली उड़ानी शुरु कर दी है, जिससे वो बेचैन हो गई है और सोशल मीडिया में सत्य उजागर करने वाले युवकों की वो गर्दन दबोचने की कोशिश कर रही है। अब तो ये नौबत आ गई है कि भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह को खुद ये कहना पड़ रहा है कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री का अपमान ना हो और वहां संयम का पालन करना चाहिए, जबकि अपने समय वो खुद मनमोहन सिंह की खिल्ली उड़ाया करते थे।
बता दे कि सोशल मीडिया पर इन दिनों मोदी सरकार की खूब किरकिरी होती है चाहे वो नोटबंदी का मामला हो या फिर जीएसटी में कमल का फूल हमारी भूल नाम से व्यापारियों का मुहीम छेड़ना सोशल मीडिया को इस्तमाल जिस तरह से बीजेपी ने सत्ता हासिल की अब उसी सोशल मीडिया पर मोदी सरकार निगरानी रखने में क्या हासिल करेंगी ये तो आने वाले वक़्त में ही पता चल पायेगा।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…