Categories: Bihar

बीडीओ सहित तीन शिक्षकों पर तीन लाख रुपये गबन का केस

गोपाल जी
भागलपुर शाहकुंड प्रखंड के सजौर मध्य विद्यालय के निलंबित प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने तीन लाख 19 हजार रुपये के गबन की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी है। इसमें पूर्व प्रधानाध्यापक रवीन्द्र शर्मा, सहायक शिक्षक और पूर्व प्रभारी अजय कुमार झा पर तीन अलग-अगल बैंक खाते से तीन लाख 19 हजार रुपये की अवैध निकासी किये जाने एवं उनका फर्जी हस्ताक्षर कर गलत उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का आरोप लगाया गया है।
इन सबों की शिकायत किये जाने के बाद भी पूर्व संकुल समन्वयक विजय कुमार सिंह जो वर्त्तमान में गोबरांय प्राथमिक विद्यालय में पंचायत शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं एवं वर्तमान बीइओ रत्नेश्वर मिश्र द्वारा अपने पावर का दुरुपयोग करते हुए कोई सुनवाई नहीं की गयी। इन आरोपों को लेकर बीइओ से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि निलंबित प्रधानाध्यापक द्वारा पहले अपने से गबन किया गया है और अब झूठा आरोप दूसरे पर लगा रहे हैं। निलंबित प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया है कि यूको बैंक सजौर के खाता संख्या 12460101103508 से अनधिकृत रूप से 1490655 रुपये की निकासी की गयी।
इसका उपयोगिता प्रमाण पत्र मेरे फर्जी हस्ताक्षर से जमा किया गया। इसकी शिकायत पदाधिकारियों से की गयी। इसी तरह खाता संख्या 1246010113834 एवं 12460101106612 से एक लाख 70 हजार रुपये की अवैध निकासी की गयी, जिसका उपयोगिता प्रमाण पत्र भी नहीं है। इसकी जानकारी उक्त पदाधिकारी को देते रहे। इस राशि के घोटाला में अजय कुमार झा एवं रवीन्द्र प्रसाद शर्मा के संलिप्त होने का आरोप लगाया गया है

pnn24.in

Recent Posts

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

3 hours ago

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

5 hours ago