Categories: Crime

चार हजार लीटर लहन को नष्ट कर 250 लीटर कच्ची शराब पकड़ी

फारूख हुसैन
लखीमपुर (खीरी). जिला आबकारी अधिकारी लखीमपुर खीरी के निर्देश पर विशेष परिवर्तन अभियान हेतु गठित के नेतृत्व मैं आज दिनांक 11 2017 को भागहा, मजरा एवं नानकपुर मंजरा कोतवाली तिकुनिया तहसील निघासन जिला खीरी के जंगल में दबिश की गई आबकारी टीम को देखकर शराब माफियाओं में मची खलबली और वहां से रफूचक्कर हो गया मौके पर 10 चढ़े हुए भट्टी पाई गई जिस को नष्ट कर दिया गया दबिश के दौरान लगभग 4000 किलो लहन नष्ट की गई ढाई सौ लीटर अवैध शराब बरामद की गई इस संयुक्त अभियान मैं आपकारी निघासन इंस्पेक्टर गिरीश कुमार आपकारी निघासन श्याम प्रताप मल्ला आपकारी निघासन श्री पंकज विवेक अरविंद कुमार वर्मा आदि स्टाफ एम कोतवाली तिकोनिया SI अनिल कुमार राजपूत कांस्टेबल धर्मेंद्र कॉन्स्टेबल फिरोज कुमार महिला कॉन्स्टेबल रीता रानी मौजूद रहे ।
इसके साथ ही निघासन थाना के अंतर्गत द्वारिका पुरवा और उसके आसपास के क्षेत्रों में दबिश दी गई आबकारी  टीम को देख कर शराब माफिया भाग खड़े हुए मौके पर चढ़ी हुई दो भट्टियां पाई गई जिस को नष्ट कर दिया गया दबिश  के दौरान लगभग 18000 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया लगभग 50 लीटर अवैध शराब बरामद की गई टीम का नेतृत्व गिरीश कुमार आबकारी निरीक्षक निघासन में निघासन पुलिस के सहयोग से किया टीम में प्रमोद कुमार शुक्ला हसीन अबकारी सिपाही तथा कांस्टेबल जे पी पटेल तथा नीरज चतुर्वेदी शामिल थे।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

13 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

13 hours ago