Categories: Crime

फेसबुक पर विवादित टिप्पणी से भड़के विधायक पुलिस अधीक्षक से की शिकायत,

वेद प्रकाश शर्मा

बिल्थरारोड (बलिया)– प्रचार प्रसार व लोगों से जुड़ने का सबसे अच्छा माध्यम बन चुके सोशल मीडिया के तहत फेसबुक अकाउंट पर क्षेत्रीय विधायक धन्नजय कनौजिया पर इन दिनों विवादित टिप्पणी करने वालों की बाढ़ सी आ गई है। पुलिसिया चुप्पी से यह लगातार और भी विभत्स रुप लेता जा रहा है। रविवार को भी फेसबुक पर कथित तौर पर फर्जी आईडी से क्षेत्रीय विधायक धनंजय कन्नौजिया पर सीधे विवादित व अर्मादित टिप्पणी की गई। जिसकी जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने पर विधायक कन्नौजिया भड़क गए और मामले की शिकायत सीधे एसपी से करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

इधर विधायक प्रतिनिधि डा. दयानंद वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मामले में विधायक पर अर्मादित टिप्पणी करने वाले फेसबुक आईडी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि अराजकतत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व फेसबुक अकाउण्ट पर क्षेत्रीय विधायक धनंजय कन्नौजिया की फोटो लगाकर अनेक विवादित पोस्ट व अर्मादित कमेंट किया गया है। जिससे भाजपा नेताओं में रोष व्याप्त है और विधायक की छवि पर प्रतिकूल असर पर पड़ रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए उभांव इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि विधायक या किसी व्यक्ति विशेष पर जातिगत व अर्मादित टिप्पणी करना दंडनीय अपराध है। इस मामले में इंफार्मेशन टेक्नालाॅजी एक्ट 66 ए (बी) के तहत बीजेपी राहुल, भाजपा के दबंग सिपाही के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago