Categories: BiharCrime

नहीं थम रहा बिहार में रेप का सिलसिला, चलती स्कार्पियो में बलात्कार कर सड़क पर तड़पती छोड़ दिया.

गोपाल जी
बिहार के बांका जिले में एक नाबालिग लड़की को चलती स्कॉर्पियो में अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। जहां घर से बाजार जा रही एक नाबालिक लड़की को तीन दरिंदों ने चाकू की नोक पर अगवा कर लिया और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म करने लगे। लड़की के द्वारा जब इस बात का विरोध किया गया तो उसे चाकू से डराते हुए हत्या करने की बात कही। गाड़ी में दुष्कर्म करने के बाद सभी उसे शहर के एक होटल में ले गए जहां रात भर उसके साथ दरिंदगी की और फिर सुबह उसे उसी हालत में ले जाते हुए सड़क के किनारे छोड़ फरार हो गए। आस पास के लोगों ने जब दर्द से कराहती खून से लथपथ नाबालिक लड़की को देखा तो मामले की जानकारी नजदीकी पुलिस को दिया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं इस मामले में FIR दर्ज करवाते हुए पीड़िता ने बताया कि विधायक के भाई और मुखिया के आदमी मुखिया की स्कॉर्पियो से हमें अगवा कर जबरदस्ती छेड़छाड़ कर रहे थे और विरोध करने पर मारपीट करते हुए हमारे साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मामला बिहार के बांका जिले के बाराहाट प्रखंड का है। जहां की रहने वाली एक नाबालिक लड़की दुकान जा रही थी तभी रास्ते में मुखिया दिलीप यादव की Scorpio में सवार उसके कुछ आदमी वहां पहुंचे और जबरदस्ती उसे रोकते हुए अपनी गाड़ी में बैठा कर दुकान छोड़ने की बात करने लगे लड़की के द्वारा जब इस बात का विरोध किया गया तो जबरदस्ती उसे गाड़ी में बैठाते हुऐ उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे फिर अनजान जगह ले जाते हुए चलती गाड़ी में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और शहर के एक होटल में ले गए जहां रात भर हैवानियत करने के बाद सुबह उसे सड़क पर खून से लतपत छोड़ फरार हो गए। जब इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो उन्होंने पुलिस को जानकारी देते हुए लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया फिर लड़की के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लड़की के साथ जिस स्कॉर्पियो में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया उसे बरामद कर लिया गया है जो गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव के भाई मुखिया दिलीप यादव का बताया जाता है । वही इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें बाराहाट बाजार के रवि कुमार, विक्रम कुमार व आशीष कुमार शामिल है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में मुखिया के कनेक्शन का भी जांच किया जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

18 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

19 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

21 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

2 days ago