Categories: UP

आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन कराया जाए- जिलाधिकारी देवरिया

अग्रसेन विश्वकर्मा / नितेश मिश्रा.

देवरिया। जिलाधिकारी/ जिलानिर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय) सुजीत  कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 20-17 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए बैठक हुई। इस दौरान सभी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक कार्य प्रभारियों को उनके कार्य दायित्वों को बोध कराते हुए सभी तैयारियों को पूर्व में सुनिश्चित कर लिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का भी पूर्णतः अनुपालन कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी दशा में क्षम्य नहीं किया जाएगा। बल्कि उल्लंघन की दशा में कड़ी कार्रवाई के तहत ही एफआईआर भी संबंधित के विरुद्ध अनिवार्य रूप से कराया जाए।
जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने आगे कहा कि उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों को संयुक्त रूप से मतदान स्थलों का भ्रमण कर उनकी कमियों एवं आवश्यकताओं का निरीक्षण कर लिया जाए। वहीं मुहल्लों में लगे होर्डिंग वाल पेंटिंग, डिस्प्ले को तत्काल हटा दिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि जनपद में नगर निकाय की अधिसूचना सार्वजनिक रूप से 31 अक्टूबर को जारी की जाएगी  तथा एक नवम्बर से सात नवंबर तक नामांकन पत्रों को दाखिल करने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध वैरिकेटिंग, पेयजल, प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था नामांकन स्थलों पर पूर्ण कर लिए जाएं। जिला पंचायत राज अधिकारी को सभी आरो के साथ विडियो कैमरा लगाए जाने को कहा। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों व क्षेत्राधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन कराए जाने के साथ कहा कि इसके लिए स्टेटिक मजिस्टेट व फ्लाइंग टीम का गठन कर लिया जाए। उन्होंने नामांकन स्थलों पर वहां पार्किंग हेतु स्थलों के चयन भी कर लिए जाने के निर्देश एसडीएम व सीओ को दिया। उन्होंने कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखने एवं इसमें कर्मियों की ड्यूटी रोस्टर वार लगाए जाने के निर्देश कंट्रोल रूम प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी केएम पाण्डेय को दिया। आवश्यकता अनुसार वाहनों की व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी उपजिलाधिकारी सदर एवं सहायक प्रभारी अधिकारी एआरटीओ एवं डीएसओ, मतपत्र व्यवस्था हेतु उपनिदेशक कषि प्रसार के निर्देशित करते हुए कहा कि अभी से आवश्यक प्रबंध शुरू कर दिया जाए। पेयजल एव सफाई व्यवस्था के लिए अधिशासी अभियंता जलनिगम एवं अधाशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर निकायों को सुनिश्चित करने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी पूर्व में चुनाव करा चुके हैं। उसी के अनुभव का प्रयोग करते हुए पूरी निष्ठा एवं मनोयोग से इस चुनाव को भी संपन्न कराएं तथा आयोग द्वारा दिेए गए निर्देशों व आचार संहिता का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाए। वहीं पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो इसके लिए सभी एहतियाती उपाय को अमल में लाया जाएगा। अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से राजस्व अधिकारी मनोज कुमार, राजेश कुमार त्यागी, आर सीताराम गुप्त, वीके दोहरे, सुरेंद्र बहादुर सिंह, राकेश कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह समेत अनेक अधिकारीगण मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

10 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

11 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

13 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago