Categories: UP

मऊ – नक़ल विहीन TET परीक्षा हेतु प्रशासन ने कसी कमर

संजय ठाकुर
मऊ : अगामी 15 अक्टूबर,2017 को जनपद में उत्तर प्रदेश टी0ई0टी0 परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूर्ण कर ली है जिसकी बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी 15 अक्टूबर,2017 को होने वाली टी0ई0टी0 परीक्षा को नकलविहीन कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूर्ण कर ली गयी है।
टी0ई0टी0 परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रथम पाली 10:00 बजे से 12:30 बजे तक 10 केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न होगी जिसमें 10 सेक्टर मजिस्टेट एवं 10 शिक्षा विभाग के पर्वेक्षक लगाये गये हैं इसमें परीक्षा में 6933 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इसी प्रकार सायं काल 2:30 से 05:00 बजे तक 14 विद्यालयो में 10068 अभ्यर्थी की 14 केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न होगी। इसमें14 सेक्टर मजिस्टेट एवं 14 शिक्षा विभाग के पर्वेक्षक लगाये गये है। इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी ने नगर मजिस्टेट एवं अपर जिलाधिकारी को सुपर जोनल एवं सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में जोनल मजिस्टेट होंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी पर्वेक्षक, जोनल, सुपर जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेट एवं केन्द्र व्यवस्थापक को परीक्षा सुव्यवस्थित ठंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दियें। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियो को नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए निर्देश दिये कि सभी अधिकारी समय से पूर्व पहुच कर अपने दायित्वों का निर्वहन करेगें इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी, सी0आर0ओ0, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सभी उपजिलाधिकारी सभी सेक्टर मजिस्टेट एवं पर्वेक्षक उपस्थित रहै।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

24 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

24 hours ago