लखीमपुर खीरी= सिंगाही // कस्बे में चल रहे महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेल के मैदान पर तीन मैच खेले गये । मैच मे रेड हिरोज क्लब सिंगाही, फैसल वारियर्स क्लब सिंगाही व सिंगाही एकेडमी की टीमें विजयी रही।
सोमवार को सिंगाही में चल रहे महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट में पहला मैच लखनउ स्पोर्टिंग वर्सेज रेड हिरोज क्लब सिंगाही के बीच खेला गया।
मैच के शुरु मे ही रेड हिरोज क्लब सिंगाही के खिलाडी अम्मार ने 7वें मिनट पर पीला गोल मारा। इसी टीम के खिलाडी पम्मी ने दूसरे हाफ मे 40वें मिनट पर दूसरा गोल मारकर मैच को 2-0 से जीत लिया। दूसरा मैच फैसल वारियर्स क्लब सिंगाही और राजा प्रताप इंटर कालेज के मध्य खेला गया । खेल के 15वें मिनट में फैसल वारियर्स क्लब सिंगाही टीम के खिलाडी आदिल नें पहला गोल मारकर बढत बनाई दूसरी पाली मे हुसैन ने 40वें मिनट में दुसरा गोल करके जीत पक्की कर अपनी टीम फैसल वारियर्स क्लब सिंगाही 2-0 विजयी कर लिया।
तीसरा मैच डीएफए शाहजहांपुर व सिंगाही एकेडमी के बीच खेला गया । इसमे सिंगाही एकेडमी के खिलाड़ी आशीष को पीला कार्ड दिखाया गया जिसमें उनको वार्निंग देकर टीम में खेलने दिया गया इस मैच को सिंगाही एकेडमी मे डी एफ एफ शाहजहांपुर से 2-1 से मैच को जीत लिया । पैकरमा गुप्ता राकेश जायसवाल उमाशंकर तिवारी जय शाह पूर्व चेयरमैन मोहम्मद सिद्दीक उत्तम सोनी कृष्ण अवतार द्विवेदी कोऑर्डिनेटर बलराम सिंह भूपेंद्र सिंह अब्दुल उस्मानी महावीर बत्रा मोहम्मद नईम आदि सेकड़ो लोगों ने महारानी सूरथ कुमारी फुटबॉल टूर्नामेंट का आनंद लिया
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…