Categories: Kanpur

कानपुर – आग ने दिखाया तबाही का मंज़र, जारी है आग पर इंसानों की जीत के लिये जद्दोहहद

इस घर में पड़ी थी बेटी की शादी, मगर आग ने सब कुछ तबाह कर दिया.

आदिल अहमद,

कानपुर. आग हमेशा से अपनी शक्ति का हमको अहसास करवाती रही है. खास तौर पर जब यह आग अपना भयावह रूप ले लेती है तो इंसानियत काँप उठती है. उस पर अगर थोड़ी लापरवाही का तड़का लग गया कही तो कई गृहस्ती तबाह हो जाती है. इसका जीता जागता उदहारण आज कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र के पास स्थित आज प्रेस के सामने आलू के एक कोल्ड स्टोरेज में हुई आगज़नी में देखने को मिल रही है.

घटना कुछ इस प्रकार है कि बीती रात लगभग 11 बजे शहर के अनवरगंज थाना क्षेत्र के आज प्रेस के सामने स्थित आलू के एक कोल्ड स्टोरेज में आग लग गई थी, आग भयावह थी और मौके पर दमकल की गाडियों को बुलवाया गया. मौके पर आये दमकल गाडियों और फायर ब्रिगेड दस्ते के जवानो ने आग पर काबू पा लिया और फिर चले गये. मगर शायद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं हो पाया था और आज आग ने उसी जगह से एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाया. इसकी सुचना फायर ब्रिगेड और क्षेत्रीय थाने को पुनः दिया गया. मौके पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस भी एक बार फिर पहुची और आग पर काबू पाने की जद्दोजहद शुरू हुई.

मगर आग ने अपना रौद्र रूप धारण कर रखा है. और आग कोल्ड स्टोरेज से फैलते हुवे उसके पीछे बसी आलम मार्किट की घनी आबादी के ओर बढ़ चली और उसको अपने चपेटे में ले लिया, स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत इस क्षेत्र को खाली करवा लिया है. इलाके के चार घर जल कर तबाह हो गये है. इसमें एक वह भी घर है जिसमे लड़की की शादी पड़ी हुई है. शादी का माहोल मातम में बदल चूका है क्योकि आग ने सब कुछ अपने चपेट में ले लिया है और सब जलकर ख़ाक हो चूका है. क्षेत्र के कुल चार घरो में आग की तबाही के मंज़र का समाचार प्राप्त हो रहा है. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के लिये फायर ब्रिगेड कर्मियों को सफलता नहीं मिल पाई है और वह अपने प्रयास में है वही दूसरी तरफ इलाके को खाली करवा कर इंसानों को सुरक्षित करने में पुलिस प्रशासन को मेहनत करना पड़ रहा है. अपनी ज़िन्दगी भर की कमाई को अपनी आँखों से देख रहे लोगो की करुणामय सिसकिय माहोल को ग़मगीन किये हुवे है.

pnn24.in

Recent Posts

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

10 hours ago

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का आरोप ‘केजरीवाल के इशारे पर तीन युवाओं को गाडी से टक्कर मारी गई’

मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…

10 hours ago

संघ प्रमुख मोहन भागवत पर टिप्पणी करने के प्रकरण में राहुल गाँधी पर दर्ज हुई असम में ऍफ़आईआर

फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…

10 hours ago

इसराइल ने जारी किया उन बंधको की लिस्ट जिनको हमास करेगा रिहा

सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…

11 hours ago