आदिल अहमद,
कानपुर. आग हमेशा से अपनी शक्ति का हमको अहसास करवाती रही है. खास तौर पर जब यह आग अपना भयावह रूप ले लेती है तो इंसानियत काँप उठती है. उस पर अगर थोड़ी लापरवाही का तड़का लग गया कही तो कई गृहस्ती तबाह हो जाती है. इसका जीता जागता उदहारण आज कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र के पास स्थित आज प्रेस के सामने आलू के एक कोल्ड स्टोरेज में हुई आगज़नी में देखने को मिल रही है.
घटना कुछ इस प्रकार है कि बीती रात लगभग 11 बजे शहर के अनवरगंज थाना क्षेत्र के आज प्रेस के सामने स्थित आलू के एक कोल्ड स्टोरेज में आग लग गई थी, आग भयावह थी और मौके पर दमकल की गाडियों को बुलवाया गया. मौके पर आये दमकल गाडियों और फायर ब्रिगेड दस्ते के जवानो ने आग पर काबू पा लिया और फिर चले गये. मगर शायद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं हो पाया था और आज आग ने उसी जगह से एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाया. इसकी सुचना फायर ब्रिगेड और क्षेत्रीय थाने को पुनः दिया गया. मौके पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस भी एक बार फिर पहुची और आग पर काबू पाने की जद्दोजहद शुरू हुई.
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…