Categories: UP

कुपोषण की तलाश में आयोजित हुआ वज़न दिवस

संजय ठाकुर
मऊ :
उत्तर प्रदेश, शासन के निर्देश के क्रम में 0 से 05 वर्ष तक के अतिकुपोषित बच्चों की पहचान हेतु दिनांक 24 एवं 27 अक्टूबर 2017 एवं छूटे हुए बच्चों का 30 अक्टूबर 2017 को जनपद में चुनाव की भांति ’’वजन दिवस’’ के रूप में अभियान चलाय जा रहा है। जनपद की समस्त परियोजनाओं यथा घोसी, बडरांव, कोपागंज, मुहम्मदाबाद, परदहां, रानीपुर, रतनपुरा, शहर, दोहरीघाट एवं फतेहपुरमण्डांव को दो भागों में विभक्त कर प्रथम भाग का दिनांक 24 अक्टूबर को तथा द्वितीय भाग का दिनांक 27 अक्टूबर को वजन दिवस का वृहद अभियान चलाया जायेगा। उक्त दिवस पर आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर आॅगनबाड़ी कार्यकत्री सभी 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों का वजन लेंगी। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामसभा/वार्ड स्तर पर पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त अन्य विभाग के कर्मचारियों तथा आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर सेक्टर प्रभारी द्वारा पर्यवेक्षण/अनुश्रवण करते हुए मुख्य विकास अधिकारी, मऊ को सूचना प्रेषित की जायेगी। वजन दिवस अभियान को सफल बनाने में पंचायती राज विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण तथा स्थानीय निकाय, जिला युवा कल्याण, नेहरू युवा केन्द एंव यूनिसेफ तथा डब्ल्यू0एच0ओ0 से सम्बन्धित बी0एम0सी0, सी0एम0सी0 द्वारा प्रचार-प्रसार किया जायेगा एंव आॅगनबाडी केन्द्रों पर वजन दिवस पर बच्चों को बुलाने हेतु उनके द्वारा सार्थक सहयोग किया जायेगा। समस्त अभियान को संचालित करने के लिए विकास भवन मऊ के कार्यालय कक्ष संख्या- 10 में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसका फोन नम्बर 0547-2229940 है। वजन दिवस पर ग्रामसभा/वार्ड पर्यवेक्षक एंव सेक्टर प्रभारियों की तैनाती की जा रही है। सभी जनपद वासियों से अपील है कि वजन दिवस के दिन आॅगनबाड़ी केन्द्र पर 0 से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन करा कर बच्चों को स्वस्थ्य एंव सुपोषित बनाये जाने में सहयोग अपेक्षित है।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

13 mins ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

37 mins ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

53 mins ago

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

4 hours ago