Categories: Crime

कही सौतन ने तो नहीं लिया है सौतन की जान.

सुरेश दिवाकर

रामपुर. जिले के केमरी ताना क्षेत्र के गंगापुर कोठार में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की ज़हर खाने से मृत्यु हो गई है. मामले में पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है. घटना संदिग्ध लग रही है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही किया जायेगा,

घटना कुछ इस प्रकार है कि रामपुर के केमरी थाना क्षेत्र के गंगापुर कोठरा गांव का रहने वाला नरेश नाम के एक व्यक्ति ने कुछ साल पहले प्रेम प्रसंग के चलते संगीता से  विवाह किया था जिसके बाद से दोनों ख़ुशी ख़ुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। अब से करीब छह माह पहले पति नरेश ने दुसरे प्रेम प्रसंग के चलते कोठरा गांव निवासी मीना से दूसरा  विवाह कर लिया।  जिसके बाद से संगीता और नरेश के बीच आपसी मनमोटाव चलता रहता था।  जिसके चलते बीती रात संगीता ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।

जब नरेश की दूसरी पत्नी से संगीता  मृत्यु की वजह जाननी चाही तो उसने बताया की कुछ समय से संगीता रुद्रपुर जाने के लिए कह रही थी जिसके बाद पति नरेश ने आठ दिन बाद जाने के लिए कह दिया था। उसने बताया की घर में एक कमरा था और दो परिवार रहते थे उनमे कैसे गुज़ारा होता। मीना ने बताया की संगीता ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। नरेश के बारे में पूछने पर बताया की मुझे उनके बारे में नहीं पता की वो कहा है. बताते चलें घटना के बाद से नरेश का कोइ पता नहीं है।

वहीँ नरेश  के भाई नत्थू  ने बताया की मेरे भाई ने दूसरी शादी कर ली थी  बीती रात नरेश और मीना कमरे में जाकर सो गए थे और संगीता को बाहर रहने दिया था जिसके बाद रात में किसी समय उठकर नरेश और मीना ने मिलकर संगीता को जहर दे दिया जिसके कारण संगीता की मृत्यु हो गयी साथ ही नरेश के भाई  नत्थू ने  नरेश और मीना के खिलाफ तहरीर देने की बात कही।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

16 hours ago