Categories: NationalPolitics

नादेड का चुनावी नतीजा – कांग्रेस को अपार सफलता और भाजपा को केवल 6 सीट

भाजपा का कांग्रेस मुक्त भारत का सपना तो पूरा होता नज़र नहीं आ रहा है। भाजपा का ही जनाज़ा निकलने वाला है ऐसा लगता ह.नान्देड़ महानगर पालिका की जीत ने कांग्रेस पार्टी में नया जोश भर दिया है.मोदी का जादू पूरी तरह से उतरा हुआ है.और दूसरी तरफ नोटबंदी और जीएसटी से परेशान हो कर मोदी सरकार को गालिया बकते नज़र आ रहे है.भाजपा का हिन्दू बनाम मुसलमान खेल जनता की समझ में आ चूका है लिहाज़ा आनेवाले दिनों में भाजपा क्या निति अपनाती है इस पर नज़रे है.सिर्फ भाजपा ही नहीं ओवैसी के एमआईएम को भी हार का मुँह देखना पड़ा और शिवसेना ने भी मुँह की खायी है.इससे कयास ये भी लगाया जा रहा है के आनेवाले समय में अवाम ने फिर से कांग्रेस को उम्मीद से देखना शुरू किया है.
महाराष्ट्र के नांदेड महानगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की आंधी में लगभग सभी पार्टीयां उड़ गयी है। इस चुनाव में बीजेपी और शिवसेना के अलावा ओवैसी ने भी अपने उम्मीदवारों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ओवैसी ब्रदर्स ने खूब चुनाव प्रचार किये।
पिछले चुनाव में ओवैसी ने 11 सीटें जीती थी।
पिछली बार 11 सीट जीतने वाली ओवैसी सिर्फ़ एक सीट जीती है। एक बीजेपी 6 और एक शिवसेना 1के खाते में गयी है। कांग्रेस ने जबर्दस्त सफलता हासिल की है कांग्रेस ने 73 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। शिवसेना के मुखिया उद्वव ठाकरे ने कहा है के भाजपा पुरे देश में हार सकती है.और नांदेड़ का पैगाम यही है
साभार दिनेश शर्मा

pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

18 mins ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

1 hour ago