बलिया ।। नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत चुनाव के लिए बुधवार से संबंधित तहसीलों के विभिन्न कक्षों में सुबह 11 से शाम तीन बजे तक नामांकन होंगे। इसको लेकर तहसीलों में सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। नामांकन के दौरान एक उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन भर सकते हैं। नामांकन के दौरान तहसील परिसर के 100 मीटर के दायरे में उम्मीदवार और उसके दो प्रस्तावक सहायोगी के अलावा कोई और व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतया वर्जित है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी करते हुए कहा कि निर्धारित समय सारणी के अनुसार 1 से 7 नवंबर तक सुबह 11 से तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे। नामांकन में उम्मीदवार व प्रस्तावक की फोटो अनिवार्य होगी। एससपी विजयपाल ¨सह ने बताया कि नामांकन के दौरान हर नामांकन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए किए गए है। पूरी नामांकन प्रक्रिया की वीडियाग्राफी कराई जाएगी। संवीक्षा 8 नवंबर को सुबह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक होंगे। उम्मीदवारों के नाम वापसी 10 नवंबर को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतीक आवंटन 11 नवंबर को 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा। मतदान 26 नवंबर की सुबह 7.30 से शाम पांच बजे तक होगा। वहीं मतगणना एक दिसंबर की सुबह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए 115 मतदान केंद्र व 387 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इनमें 22 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं, जहां वेबकॉ¨स्टग भी कराई जाएगी। निर्वाचन के लिए 3 सुपरजोन, 14 जोन, 52 सेक्टर बनाए गए हैं। इसके अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गयी है। उन्होंने कहा कि हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्बाध रूप से चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…