लखीमपुर खीरी//पलिया कलां= जिले के कई क्षेत्रों में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते एक शिविर जिले के ही तहसील पलिया में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पलिया तहसील के नगर पालिका परिषद में किया गया। शिविर में सामान्य रोगियों की जांच और दवा आदि का वितरण किया गया इसके अलावा शिविर में ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच तथा परामर्श किया गया।
इस शिविर में 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं और पुरुष को छड़ी वितरण भी की गयी ।जिसमें छड़ी शाह जहां निवासी पलिया कलां तथा मोहम्मद नसीम पलिया कला को अधीक्षक डॉ जितेंद्र पाल अधीक्षक, अधिशासी ऐ के तिवारी ,वरिष्ठ लिपिक विजय मिश्रा, लेखपाल शारदा प्रसाद द्वारा छड़ी वितरण किया गया।
शिविर में अधिशासी अधिकारी एके तिवारी अधीक्षक डॉ जितेंद्र पाल, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी BP तिवारी, वरिष्ठ लिपिक विजय मिश्रा, डॉ सुभाष राणा, डॉ दानिशमंद ,चीफ फार्मशिष्ट गिर्जेश श्रीवास्तव, विजयपाल काउंसलर अंकित दिक्षित LT साजिद खान, p a w जयंत कुमार ,s t s कमर अब्बास श्यामला निधि शाक्य ,शिव लाल आदि शिविर के उपस्थित होकर योगदान दिया । महिला चिकित्सा डॉ सुष्मिता मिश्रा ने महिला मरीजों को देख कर दवा वितरण किया । पूर्व सभासद जसवाल गौहनिया पूर्व सभासद सरस्वती देवी समस्त सभासद भी उपस्थित रहे ।
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…
शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…