लखीमपुर खीरी //मैलानी = मैलानी खीरी हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी छठ पूजा का त्यौहार बडे ही विधी विधान से मनाया ग़या नगर व गृमीण छेत्र मे बिहार व पूर्वॉचल से आकर के रहने वालो ने छठ पूजा का शुभारम्भ किया तभी से यह पर्व हर वर्ष मनाया जाने लगा है लोगो ने बताया कि छठ का वर्त महिलाएं रखकर पूजन करके अपने पति की दीर्घायु की कामना करती है पूजन मे महिलाए उपवास रखकर सूर्य अस्त व सूर्य उद़य होने सूर्य भगवान को विधी विधान से पूजा अर्चना करके सरोवर मे खडे होकर पृातह काल अर्ध देकर अपने पति के लिए दीर्घायु की कामना करके वृत का समापन कि़या जाता है तथा परसाद वितरण किया जाता है सारी रात महिलाए छठ मइया के गीतो का गुणगान भी करती है नगर के काली मंदिर के निकट बने जलाश्य मे पूजन का आयोजन किया ग़या जिसमे काफी लोगो ने बढचढ कर भाग लिया इसी तरह गाडी घाट के निकट कठिना नदी पर व नॉरग गॉव मे वने सरोवर मे महिलाए ने छठ पूजा का आयोजन किया बडे ही याद आ़ये काका दुखी राम हर साल छठ पूजा के अवसर पर काका दुखी राम द्वारा मॉ काली मंदिर पर छठ पूजा मे शांम से लेकर सूर्य उद़य होने व वर्त समापन तक इस कार्यकृम मे भाग लेने वाले काका दुखी राम का लगभग एक माह पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया था आज लोगो ने उन्हे याद करके अपने बीच मे न होने का दुख पृकट किया शान्ति वयवस्था बनाए रखने हेतु स्थानी़य पुलिसबल मौजूद रहा इय अवसर पर शिव जी गुप्ता नितिन गुप्ता सुरेन्दृ मिश्रा महैशअगृवाल आनंद कुमार मौर्य अशोक गो़यल सहित तमाम लोग मौजूद रहै
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बड़ी संख्या में पंजाब के…