Categories: UP

राईट टू रिकाल को कानून बनाने की मांग को लेकर चला हस्ताक्षर अभियान

संजय राय.

बलिया । मंगल पांडे विचार मंच के तत्वाधान में मंगलवार के दिन विचार मंच के कार्यालय पर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में निष्क्रिय जनप्रतिनिधियों को वापस बुलाने हेतु कानून बनाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान का शुरूआत किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष कृष्ण कांत पाठक ने कहा कि यह हस्ताक्षर अभियान जनपद के सभी विधानसभाओं में चलाया जाएगा । जिसे भारत के राष्ट्रपति प्रधान-मंत्री एवं चुनाव आयोग को भेजकर जनता के हित में कानून बनाने की दिशा में पहल करने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ जनप्रतिनिधि किसी तरह जनता को लुभा कर चुनाव तो जीत जा रहे जो 5 वर्ष तक जनता की सेवा करने के बजाय उनके बीच जाना भी मुनासिब नहीं समझते हैं । ऐसे में क्षेत्र की जनता अपने जनप्रतिनिधियों के प्रति कुछ नहीं कर पाती । वह अपने निर्णय पर महज अफसोस करती रहती है। ऐसी परिस्थिति में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जनता को जनप्रतिनिधियों को वापस बुलाने का अधिकार हर हाल में मिलना चाहिए । इसके लिए मंगल पांडे विचार मंच बलिया जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाकर भारत के महामहिम राष्ट्रपति प्रधान-मंत्री एवं मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर इस तरीके के कानून बनाने की पुरजोर वकालत करेगा। कहा कि जनता के सुख दुख और समस्याओं की दिन-रात लड़ाई लड़ने की दुहाई दे रहे जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाने से परहेज कर रहे हैं । समस्याएं क्षेत्र में आए दिन मुह बाये खड़ी हैं। जनता किसके दरवाजे पर जाए वह अपने को ठगा ठगा सा महसूश करती है। कहा कि ऐसा कानून बन जाने से जनप्रतिनिधियों के अंदर एक भय का वातावरण बनेगा।। वह जनता से चाहकर भी दूर नहीं जा सकते और उनकी समस्या और लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहेंगे । इस मौके पर अंजनी सिंह नरेंद्र यादव अख्तर अली डॉ सुरेश चंद प्रसाद विवेक सिंह सहित अनेको लोग उपस्थित थे।

pnn24.in

Recent Posts

जाने डॉलर के मुकाबिल कमज़ोर होता रुपया आम नागरिको के जेब पर क्या असर करेगा

मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…

5 mins ago

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

20 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

21 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

1 day ago