हरिशंकर सोनी / सुल्तानपुर
एक अक्टूबर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती के एक दिन पहले मोहर्रम के पाक मोके पर जिले भर में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर के खैराबाद नवीपुर डिहवा चौक शाहगंज चौराहा डाकखाना चौराहा से जुलूस निकाला । त्यौहार मनाने में दोनों समुदायों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मोहर्रम के जुलूस में जगह-जगह पानी खीर व शर्वत का इंतजाम मूर्ति पंडाल के पदाधिकारियों ने किया था । जिसकी समाज में खूब सराहना हो रही है केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के संरक्षक राधे रमण मिश्र अनूप यादव इलियास खान हमीदुल्ला पप्पू भाई इस्माइल शमशाद मोहम्मद यूनुस सभासद डॉक्टर नैय्यर रजा जैदी अजादार हुसैन अफरोज अहमद उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के सभी सदस्य जुलूस संपन्न कराने में जुटे रहे वही अमहट मीरानपुर वलीपुर पारा बल्दीराय कूरेभार दोस्त पुर कादीपुर लंभुआ आदि जगहों पर जुलूस निकाला गया पुलिस व प्रशासन ने अपनी व्यवस्था चाक-चौबंद रखी । त्योहार के सकुशल संपन्न हो जाने पर जहां प्रशासन ने राहत की सांस ली वही समाजसेवियों व संस्थाओं ने एक दूसरे से गले लगकर मुबारकबाद पेश की । लगभग 27 साल बाद लगातार 3 वर्ष दुर्गा पूजा व मोहर्रम का त्यौहार एक साथ पड़ने पर जहां प्रदेश के अन्य जिलों में झड़पे हुई दुर्घटनाएं हुई वही सुल्तानपुर के समाजसेवी एक दूसरे से मिलकर दोनों त्योहारों को सकुशल निपटाने के लिए कटिबद्ध दिखे प्रशासन के सराहनीय कदम जिलाधिकारी हरेंद्र वीर सिंह के निर्देश में व एस पी अमित वर्मा के मार्गदर्शन में बनाई गई टीम ने दोनों त्यौहारों को सकुशल निपटाने के लिए एक माह पूर्व से तैयारियां शुरू कर दी थी । दर्जनों बैठकों का दौर चला जिसका परिणाम यह रहा सुल्तानपुर शहर कौमी एकजहती का इतिहास लिखने में सफल रहा जहां एडीएम प्रशासन ब्रह्म देव सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी मामले की संजीदगी को लेकर दिन-रात बैठके करते रहें वही एसडीएम सदर प्रमोद पांडे सीओ श्यामदेव बिष्ट एसडीएम लंभुआ सीओ लंभुआ एसडीएम कादीपुर सीओ नवीना शुक्ला कादीपुर , एसडीएम जयसिंहपुर सीओ जयसिंहपुर एसडीएम बल्दीराय सीओ बल्दीराय व शहर के मेला प्रभारी तहसीलदार राजेश सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी लगातार पल पल पर नजर रखते हुए दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए मेला संपन्न कराया
इनमे भी है दम नही किसी से कम
दोस्तपुर के कोतवाल आजाद सिंह केसरी रहे हो कादीपुर के कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह रहे हो लम्भुआ के कोतवाल धर्मराज उपाध्याय रहे हैं शहर के कोतवाल सुरेश मिश्रा रहे हो धमौर के राघवेन्द्र सिंह कूरेभार से वीरेंद्र यादव हो सबने दिन रात मेहनत करके त्योहार को सकुशल संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
कोतवाली के एसएसआई निर्भय सिंह हो शाहगंज चौकी के इंचार्ज अजय यादव हो शास्त्री नगर चौकी के इंचार्ज राघवेंद्र यादव रहे हो सीता कुण्ड चौकी के इंचार्ज प्रद्युमन सिंह हो चौक घंटाघर के ए के बाजपेई हो गभड़िया के इंचार्ज अतुल कुमार शुक्ला हो दरोगा प्रमोद यादव हो कमलेश चंद त्रिपाठी हो सभी पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा के द्वारा निर्धारित किए लक्ष्य को पूर्ण करने में अभी तक सफल रहे हैं ।
इनकी भी कम नहीं है भूमिका
एक और जहां प्रशासन और पुलिस की भूमिका सराहनीय रही वही वर्षो से त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने वाले एकता व भाईचारे की मिसाल बनते जा रहे स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका कमतर नहीं है उत्तर प्रदेश द्वारा संरक्षित संगठन उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति जिला सचिव अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन उर्फ़ बचन्नू भाई हमीदुल्ला पप्पू भाई आशीष तिवारी राजदेव शुक्ला विजय प्रधान के साथ भावना सिंह प्रीति शर्मा अनीता पांडे सुशीला सोनी किरण जैसी महिलाओं की सशक्त टीम मेले में प्रशासन का सहयोग व व्यवस्था देखती है वही मखदूम राम गुप्ता विनोद लोहिया रतन गुप्ता राकेश शर्मा जलील अहमद रामआसरे सोनी ब्रिगेडियर पवन अग्रहरि विपिन गौतम सुशील कनौजिया सौरव आनंद कसौधन अशोक कुमार गौतम इस्माइल शमशाद संतोष पाठक हरीश चंद गुप्ता गोपाल अग्रहरी गोपाल सोनी सिराज अहमद भाई जान मनश्याम वर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता शहर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं वही बल्दीराय में बाल गोविंद मौर्य दोस्तपुर में कपूरचंद बरनवाल अपनी टीम के साथ प्रशासन के कंधे में कंधा मिलाकर त्यौहार संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है जिला सुरक्षा संगठन के कमल नयन पाण्डेय बलदेव सिंह के नेतृत्व में इलियास खान नैयर रजा जैदी टीम के साथ शहर में त्योहारों को संपन्न कराने में दिन-रात जुटे हुए हैं वही अहलेबैत कमेटी के *गुलाम मोईनुद्दीन जुबेर अहमद सिराज अहमद जफरुल्ला का भी योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा वरिष्ठ बसपा नेता निसार अहमद गुड्डू भाई मोबिन बारसी उर्फ लड्डन बाबा मोहर्रम अली मददन जिया अहमद के डी गुड्डू प्रधान शकील अंसारी आवेश अहमद मो अहमद भी मुहर्रम के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करते दिखे ऐसा मंजर नही देखा
प्रशासन के बड़े अफसर खुले मन से स्वीकार कर रहे हैं सुल्तानपुर जैसे लोग यहां का भाईचारा लगता है जैसे पूरा हिंदुस्तान सुल्तानपुर में बसता है एसडीएम सदर प्रमोद पांडे का कहना है नौकरी के पहले ही चार्ज में इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करना चुनौतीपूर्ण रहा और उनके लिए यह अनुभव उनकी नौकरी में मील का पत्थर साबित होंगे यादों को संजोए जीवन में सुल्तानपुर द्वारा लिखे गए स्वर्णिम इतिहास को जीवन में कभी भूल नहीं पाएंगे
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने को लेकर पहली…
मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…