प्रमोद कुमार दुबे // सुल्तानपुर
गौराटिकरी, करौदीकला :- दुर्गा माता के मंदिर पर आज विशाल हवनयज्ञ एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी बोस माली ने बताया कि मंदिर में हर साल नवरात्रि के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है। मंदिर पे मौजूद लोगों ने बताया कि बोस माली कुछ दिनों पहले तक लोगो के यह पानी भरा करता था और इधर उधर टहलता घूमता रहता था लेकिन माता के आशीर्वाद से वह इस मंदिर पर रहने लगा और माताजी की सेवा में अपना जीवन अर्पण कर दिया। बोस ने बताया कि दुर्गामाता मंदिर की काफी मान्यता है उन्होने बताया कि इस मंदिर में आने वाले भक्तजनो की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। यहां आने वाले भक्तजन बताते है। मंदिर के पास मौजूद लोगों ने बताया कि इस मंदिर में क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूर दूर से भी लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर आते है और जब मनोकामनाएं पूरी होती है तो वह इस मंदिर में आकर उपस्थित जनो को बताते है और चढ़ावा चढ़ाते है।मंदिर के पुजारी ने कहा कि इस देश में सभी धर्मो के लोग रहते है। उन्होंने कहा कि भारत की इस पावन धरती पर कई ऐसे धार्मिक स्थल है जहां की मान्यता विश्व में भी मानी जाती है। उन्होंने कहाकि भारत के विभिन्न धार्मिक स्थल आस्था के प्रतीक है इसीलिए इनमे पूजा अर्चना करने वाले सदैव अपने जीवन को खुशहाल बनाते है।