Categories: National

लखनऊ से चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस टकराई तेल के टैंकर से, मौके की देखे खास तस्वीरे.

अंकित रस्तोगी.

बरेली. भारत का रेल मंत्रालय जहा खुद की पीठ इस बात के लिये लगातार थपथपा रहा है कि हम जल्द ही बुलेट ट्रेन चालू करने जा रहे है वही रेल की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है और विभागीय लापरवाहियो के कारण हो रही दुर्घटनाओ में लोगो की जान माल की छति हो रही है. यही नहीं स्थिति अब इस प्रकार आ चुकी है कि रेल का सफ़र अब खतरनाक भी होता जा रहा है. आज फिर एक ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त हो गई. आज फिर एक ट्रेन विभागीय कर्मियों के लापरवाही के कारण तेल के टैंकर से जा टकराई जिसमे टैंकर चालक की जहा मौत हो गई वही सफ़र कर रहे कई यात्री घायल हो गये है,

घटना के सम्बन्ध में हमारे संवाददाता जो स्वयं इस ट्रेन के डी-6 में सफ़र कर रहे थे ने बताया की बरेली के पहले रसुईया स्टेशन के पास लखनऊ से चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस (22453)  आज शाम लगभग 6 बजे बरेली के 19 किलोमीटर पहले रसुईया फाटक पार कर रही थी. ट्रेन के आने के पहले रेलवे का फाटक बंद नहीं था तभी फाटक क्रोस कर रहा एक तेल का टैंकर ट्रेन से टकरा गया. टक्कर की तेज़ी का अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते है कि ट्रेन का इंजन टकराने से टैंकर कई अन्य बोगियों को रगड़ता हुआ दूसरी तरफ जा गिरा. ये टक्कर इतनी जोर से हुई थी कि टैंकर के अतिरिक्त ट्रेन के इंजन भी छतिग्रस्त हो गया जिसको आप फोटो ने देख सकते है 

इस दुर्घटना में जहा टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई वही सफ़र कर रहे एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. घायलों में अधिकतर वह थे जो ट्रेन में भीड़ के कारण गेट के पास खड़े होकर यात्रा कर रहे थे. इनमे दो यात्री गंभीर रूप के घायल मौके पर दिखे जिसमे से एक व्यक्ति का दाहिना पैर कट गया और दुसरे की दोनों हाथो की उंगलिया छतिग्रस्त हो गई है. इसके अतिरिक्त लगभग एक दर्जन लोगो को अन्य चोट आई है.

दुर्घटना की सुचना पर रेल के जिम्मेदारो का मौके पर पहुचने का सिलसिला जारी है. मौके पर पहुची स्थानीय न.पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को अस्पताल भेजवाया गया. समाचार लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन मौके पर ही खडी है. यात्रियों में इस घटना के सम्बन्ध में बेचैनी है और रेल के ज़िम्मेदार अधिकारियो का मौके पर पहुचने का सिलसिला जारी है. मौके पर पहुचे रेल अधिकारियो को पत्रकारों से बचते हुवे देखा जा रहा है. फाटक क्यों नहीं बंद हुआ इस सम्बन्ध में कोई अधिकारी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है और सवालो को टाल रहे है. अब देखना होगा की अटरि बटरी स्टाइल में अमूल के ट्वीट का जवाब तत्काल देकर सुर्खिया बटोरने और वाहवाही लुटने वाला रेल विभाग इस घटना पर क्या कार्यवाही करता है. मौके से अंकित रस्तोगी की खास रिपोर्ट.

pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

1 day ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

1 day ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

2 days ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

2 days ago