Categories: UP

अपने ही स्कूली बस से कुचलकर कक्षा तीन के छात्र की मौत, चालक फरार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

वेदप्रकाश शर्मा

बलिया ।। उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार गांव के समीप तुर्तीपार-अटवां मार्ग पर स्कूल जा रहे छात्र अमन साहनी (8) की अपने ही स्कूल बस से कुचलकर मौत हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और हादसे से लोगों में स्कूल प्रशासन के खिलाफ गुस्सा बढ़ने लगा। जबकि स्कूल प्रबंधन तुरंत किसी तरह के कार्रवाई से बचने की जुगत में लग गया। स्कूल बस का चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। इधर बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम सा मच गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर लिया और तुर्तीपार प्रधान व सीयर ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष आलोक सिंह, क्षेत्रीय विधायक के पिता व भाजपा नेता सरयू कन्नौजिया समेत अनेक लोगों के सहयोग से स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने तत्परता बरतते हुए दुर्घटना करने वाले स्कूल बस सं. यूपी 52 एफ 2356 को कब्जे में ले लिया और स्कूल बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते चले कि अमन साहनी गांव के ही अटवां स्थित मां शकुंतला देवी इंटर कालेज मे कक्षा तीन में पढ़ता था। गुरुवार को पैदल ही स्कूल की तरफ जा रहा था। इस बीच स्कूल का ही बस छात्रों को लेकर तुर्तीपार चौराहा से स्कूल जाने के लिए अटवां मार्ग पर आ गया। जो अचानक उक्त छात्र को रौंदते हुए निकल गया। छात्र अमन साहनी की सड़क किनारे मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद बस चालक वाहन छोड़ भाग निकला। सूचना मिलते ही धीरे-धीरे स्कूल के सभी शिक्षक भी स्कूल की छुट्टी कर धीरे-धीरे खिसक लिए। इधर अमन के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां दशवंती देवी व पिता नंदकिशोर साहनी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों पर अपने बेटे की मौत का पहाड़ सा गिर पड़ा। सदमे में पिता नंदकिशोर साहनी पूरी तरह से किंकर्तव्यविमूढ हो गए। उभांव इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के चाचा दिलीप साहनी के लिखित तहरीर पर बस चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

विधायक धनञ्जय कन्नौजिया ने हमसे बात करते हुवे बताया कि मृत छात्र के परिजनों को उचित मुआवजा देने के साथ ही विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी, और अवैध रूप से चल रहे विद्यालय पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी

इसी सम्बन्ध में प्रधान संघ के अध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा कि “स्कूल बस द्वारा अपने ही स्कूल के छात्र के मौत की घटना प्रशासन की सबसे बड़ी चुक, शिक्षा विभाग की मिलीभगत से क्षेत्र में अनेक स्कूल बिना मान्यता के चल रहा है। जिनके द्वारा अप्रशिक्षित चालकों से बस चलवाया जा रहा है और आये दिन स्कूल बस से राहगीर व बच्चे दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। जिनके खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए”

pnn24.in

Recent Posts

मशहूर फिल्म अदाकारा ममता कुलकर्णी ने महाकुम्भ पहुच कर ग्रहण किया संन्यास, किन्नर अखाड़े की बनी महामंडलेश्वर, मिला नया नाम ‘श्री यामाई ममता नंद गिरि’

तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…

9 hours ago

वाराणसी: युवती को नशीला पदार्थ खिला कर कथित दुष्कर्म का आरोपी राज चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…

9 hours ago

महाराष्ट्र: आर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट से 8 की मौत, 7 घायल

मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…

9 hours ago