सुरेश कुमार
रामपुर. सपा के कद्दावर मंत्री आजम खान ने नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण में रामपुर में वोटिंग में हुई कमी बताते हुए मौजूदा सरकार पर निशाना साधा कहा ये अच्छे दिन हैं साथ ही रामपुर के जिलाधिकारी को भी आरोपित किया। आजम खान ने कहा 40 से 50 हज़ार वोट कम है और इसे प्रशासन की लापरवाही ना कहिए यह जो कुछ हुआ है गवर्नमेंट पॉलिसी के तहत हुआ है स्थानीय निकाय चुनाव बहुत अहम होता है इससे क्योंकि आम आदमी का रिश्ता जुड़ा होता है और फिर इसका असर विधानसभा पार्लिमेंट इन सबसे पड़ता है भारतीय जनता पार्टी ये चाहती है कि हर जगह से आम जनता की आवाज को दबा दिया जाए कहना चाहिए उसकी एक कोशिश है।
मेरी बड़ी बहन जो बहुत अच्छी राइटर हैं कई किताबों की लेखक है उनका नाम नहीं है मेरी छोटी बहन का नाम नहीं है उनके शौहर का नाम नहीं है और इससे ज्यादा दुखद और शर्मनाक बात क्या होगी। असल में जिलाधिकारी महोदय को तो खनन वालों से दोस्ती करने से वक्त नहीं बचता उनकी समस्याएं सुलझा रहे हैं लकड़ी वालों से वक्त नहीं बचता शहद की मक्खियों से उनका वक्त नहीं बचता उन्हें बहुत ,,,बहुत मीठा शहद चाहिए तो वो काफी मशरूफ रहते हैं अपने इन कामो में ,,, तो कहाँ देखा उन्होंने लिस्टें क्या है ।
नसीर अहमद खान पार्लिमेंट का चुनाव जो दूसरे नंबर पर हारे हों भाजपा से विधायक हो इस वक्त उनका वोट नहीं है तो यह दुख की बात नहीं है “this is shamed for administration for the government” शर्म की बात है इसलिए मैं कह रहा हूं खुल कर कहो भाई मैं तो बराबर कह रहा हूं हमारा वोट का अधिकार खत्म करो यह कौन सा तरीका है वोट ही नहीं है डालने के लिए ये अच्छे दिन है।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…