चितबड़ागाँव ( बलिया) – स्थानीय नगर पंचायत स्थित रामसरोवर घाट पर शनिवार को देव दीपावली के अवसर पर 21 हजार दीपो से जगमग हो उठा । गौरतलब है कि कस्बा स्थित उक्त घाट पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार की शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे से देव दीपावली के अवसर पर संतो की समाधियो पर सर्वप्रथम आरती की गयी तत्पश्चात समिति द्वारा 21 हजार दीयो से रामशाला परिसर सहित रामसरोवर घाट जगमगा उठा । जो वास्तव मे देखते बन रहा था । जिसमे हजारो नर- नारियो ने भाग लिया । मौके पर मुख्य रूप से आदित्य नारायण कनकन, गुड्डू सिंह, रामबाबू सिंह, सुमन सिंह, श्रीनारायण मिश्र, अरविंद तिवारी, आनन्द सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, धीरेन्द्र नाथ तिवारी, वृजकुमार सिंह, केशरी नन्दन त्रिपाठी, दीपू गुप्ता, प्रेम कुमार चौरसिया सहित हजारो लोग मौजूद रहे ।
सब्जी मंडी बना छुट्टा पशुओ का चारागाह
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत स्थित बलिया – गाजीपुर मुख्य मार्ग से सटे कृषि मंडी जो वर्षो पूर्व लाखो रूपये की लागत से बनी हुई है । जो आवारा पशुओ के लिए चारागाह बन गई है । जहा’ पर दिन रात जानवर घूमते रहते है तथा मंडी पूरा जंगल का रूप धारण कर लिया है । इस मंडी के निर्माण होने के समय किसानो को काफ़ी खुशी हुई कि इस मंडी से आम किसानो को बहुत लाभ होगा मगर आज जंगल मे तब्दील हो गया है । जबकि इस मंडी मे दूर- दराज के व्यापारी आते-जाते रहते है ।
विद्युत चोरी मे शंकर होटल के संचालक पर मुकदमा दर्ज, विद्युत अधिनियम 135 के तहत मुकदमा दर्ज
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपराखुर्द मानपुर स्थित शंकर होटल के संचालक शंकर गुप्ता के विरूद्ध विद्युत चोरी मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । गौरतलब है कि उक्त होटल के संचालक शंकर गुप्ता चोरी की बिजली का प्रयोग कर रहे थे । कि विद्युत जेई विपिन्न सिंह ने अपने आलाअधिकारियो के साथ शिकायत मिलने पर होटल की छापेमारी कर दिया । जिसमे पूरी तरह से अवैध बिजली जलाने की पुष्टि की गयी । जिसपर उक्त जेई ने विद्युत अधिनियम 135 के तहत चितबड़ागाँव थाने मे मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की । तथा चेताया कि चेकिंग अभियान चलाकर अवैध बिजली जलाने वालो के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा ।
वृद्ध की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत
नगरा.( बलिया) : क्षेत्र के मलप हरसेनपुर गांव के खपटही मे शनिवार की देर रात गांव के उत्तर तरफ अपने ही ट्यूबेल के पास पोखरी मे संदिग्ध परिस्थिति में 55 वर्षीय गुलाब चंद चौहान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। प्रतिदिन मृतक अपने ट्वेबेल पर ही सोता था। घटना की रात मृतक का तीसरा लड़का अखिलेश उर्फ मुन्ना चौहान खाना लेकर ट्वेबेल पर गया। पिता के न मिलने पर उसने इधर उधर ढूढा व पुनःअपने घर जाकर परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना पर परिवार के लोग ट्वेबेल के आसपास ढूढ़ना शुरू किए। इसी बीच किसी ने मृतक का शव बगल के ही पोखरी में देखा।परिवार के लोगो ने शव को बाहर निकाल कर डायल 100 पर सूचना दी।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। ग्रामीणो के अनुसार मृतक का हाथ पैर रस्सी से बांधा हुआ था । रविवार की सुबह सीओ अवधेश कुमार चौधरी व डॉग स्क्वायड टीम तथा थानाध्यक्ष सुरेश सिंह मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन किए । मृतक की पत्नी कौशल्या देवी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। मृतक के चार लड़के व चार लडकियां है जिनकी शादी हो गयी है। लड़को मे भगवान चौहान,राजेश्वर चौहान,अखिलेश, व नागेश है जो घर पर रह कर खेती का काम करते है। थानाध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल सकेगी।
छात्र संघ चुनाव तीसरी बार निरस्त हुआ.
रसड़ा (बलिया) स्थानीय मथुरा महाविद्यालय का छात्र संघ का चुनाव चुनाव चुनाव आयोग के निर्देश पर तीसरी बार निरस्त हो गया। चुनाव अधिकारी डॉ महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर कल होने वाला चुनाव निरस्त कर दिया गया है। चुनाव की अगली तारीख 8 दिसंबर को तय की गयी है। विदित हो कि चुनाव 6 नवंबर को होना निश्चित था। चुनाव निरस्त होते ही प्रत्याशियो में मायुशी छा गयी।
अतिक्रमण से आम जन परेशान.
दुबेछपरा (बलिया) रास्ते के अतिक्रमण से आम जनता परेसान।रेवती थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अर्जुन कुमार पांडे ने जिलाधिकारी बलिया को दिनांक 22/9/2017 को रास्ते पर अतिक्रमण का शिकायत पत्र सौपा था।जिसका संदर्भ सं0 20019317001829 है।पत्र को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बैरिया को तत्काल रास्ते से अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया था।बावजूद आज तक रास्ते से अतिक्रमण नहीँ हटाया गया।सबसे बिचित्र बात यह है।की जिमेदार अफसरों द्वारा बिना मोके का स्थलिय निरीक्षण किये ही निस्तारण का रिपोर्ट लगा दिया। जिससे लोगों मे शासन प्रसासन के प्रति काफी नाराजगी है।
बतादें की रामपुर गांव निवासी अर्जुन कुमार पांडे सहित दर्जनों लोगो ने 22 सितम्बर 2017 को आम रास्ते पर अतिक्रमण का शिकायत पत्र दिया था।लेकिन एक माह बाद भी कोयी कार्यवायी नही हुयी ।तो लोगो द्वारा पुनः 7 अक्टूबर2017 को समाधान दिवस रेवती थाना पर शिकायत पत्र सौपा गया ।लेकिन पुलिस प्रसासन से लेकर तहसील प्रसासन तक के कानों पर जूं तक नही रेगा। पनः17 अक्टूबर2017 को तहसील दिवस पर जिलाधिकारी सुरेन्द्र बिक्रम सिंह को पीड़ितो द्वारा पत्रक सौपा गया ।लेकिन आज तक नतिजा सिफर ही निकला ।
शिक्षक महेश मिश्रा की पांचवी पुण्यतिथि आज
दुबहर। क्षेत्र के दशरथ मिश्र की छपरा निवासी शिक्षक स्वर्गीय महेश मिश्र की पांचवी पुण्यतिथि उनके आवास पर 5 नवंबर दिन सोमवार को सायं 5 बजे से मनाई जाएगी । यह जानकारी उनके छोटे पुत्र मनोज कुमार मिश्र ने दी । बताया कि इस मौके पर गरीबों में कम्बल का वितरण किया जाएगा।
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बड़ी संख्या में पंजाब के…