रसड़ा में भाजपा के दो सभासद चुने गये निर्विरोध, मिष्ठान वितरण कर किया खुशी का इजहार
बलिया ।। नगर पालिका चुनाव में रसड़ा से सभासद पद से 16 प्रत्याशियो ने नाम वापस लिया। वार्ड नं 8 एवम 19 से प्रत्याशियो के नाम वापस लेने से भाजपा सभासद प्रत्याशियो का निर्विरोध चुना जाना तय। अध्यक्ष पर किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया।
अध्यक्ष पद पर सात एवं सभासद पद के लिये 113 प्रत्याशी भाग्य आजमाएंगे। वार्ड नं 8 से विजय एवम निर्दल सरिता द्वारा पर्चा वापस ले लिये जाने से भाजपा से नामांकन की हुई सरिता सिंह पत्नी यशवंत सिंह का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया। वही वार्ड नं 19 से चार प्रत्याशी आशा किरण पत्नी अशोक रानी पत्नी संजय बशन्ती पत्नी बिरेन्द्र अनीता पत्नी धर्मेन्द्र द्वारा पर्चा वापस लिये जाने से भाजपा से नामांकन की हुई लक्ष्मी पत्नी प्रफुल्ल कुमार का भी निर्विरोध चुना जाना तय हो गया। वार्ड नं 3 से शब्बीर अहमद प्रमोद वार्ड 6 से वकील अंसारी वार्ड 7 से निवर्तमान चौयरमैन वशिष्ठ नरायन सोनी वार्ड 9 से सुरेन्द्र वार्ड 10 से जावेद वार्ड 12 से अजय वार्ड 13 से त्रिलोकी तथा 20 से पूनम पत्नी रामजी ने अपना पर्चा वापस लिया।
अध्यक्ष पद के लिये निवर्तमान चौयरमैन वशिष्ठ नरायन सोनी की पत्नी पूर्व चेयरमैन मोती रानी निर्दल भाजपा से सुनीता देवी पत्नी राजेश गुप्ता बसपा से रामजी स्टेट की पुत्र वधु प्रियंका गुप्ता पत्नी रोहित कुमार सपा से शकुन्तला देवी पत्नी वनारसी प्रसाद वर्मा निर्दल सपना गुप्ता पत्नी मनोज गुप्ता एवम मंजू पत्नी रामजी प्रसाद प्रत्यासी है। भाजपा के दो सभासद निर्विरोध चुने जाने पर कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर खुशी जा इजहार किया।
रोटावेटर की चपेट में आने से किशोर की मौत, ट्रेक्टर पुलिस की कब्जे में
बलिया ।। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कोदई गांव में शनिवार को खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आकर हीरामन राजभर 15 की मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव व ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। दुर्घटना से गांव वालों में कोहराम मच गया है।
बताया जाता है कि गांव के विपिन सिंह के ट्रैक्टर से रिंकू सिंह के खेत की जुताई हो रही थी उसी दौरान उसी गांव के राधे राजभर का पुत्र हीरामन लड़कपन में ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटावेटर पर जा बैठा जिसे आगे बैठा चालक देख नहीं पाया जुताई के दौरान हीरामन अचानक नीचे गिरकर रोटावेटर में फंस गया रोटावेटर में फंसकर उसका शरीर कई टुकड़ों में विभाजित हो गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गांव में सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गई। हीरामन की मौत की सूचना उसके घर पहुंचते ही परिवार वाले दहाड़े मार कर रोने लगे बाद में सूचना पाकर उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव क्षेत्राधिकारी टी एन दुबे व थानाध्यक्ष अनिल चंद्र तिवारी मय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गए और वहां दुर्घटना के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त किया।
स्क्रीनिंग कमेटी 14 को बैठेगी, उपस्थित हों सभी आवेदक
बलिया ।। नगर निकाय चुनाव में ड्यूटी कटवाने के लिए कर्मचारियों द्वारा मिले आवेदनों पर विचार करने के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी 14 नवंबर को विकास भवन सभागार में बैठेगी।
ऐसे कर्मचारी जिन्होंने ड्यूटी कटवाने के लिए आवेदन दिया है वह अपने आवेदन के साथ इस दिन अनिवार्य रूप से कमेटी के समक्ष उपस्थित हों। कमेटी यह जांच करेगी कि ड्यूटी कटवाने को दिया गया कारण वास्तव में सही हैं या नहीं। इस स्क्रीनिंग कमेटी में मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार, जिला विकास अधिकारी शशि मौली मिश्रा, बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष राय के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उनके द्वारा नामित तीन चिकित्सक, जिसमें एक हड्डी रोग विशेषज्ञ एक फिजीशियन व एक महिला चिकित्सक होगी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इस बार बहानेबाजी करके ड्यूटी कटवाने वालों की नहीं चल पाएगी।
विद्युत करेंट की चपेट मे आने से युवक की मौत
बलिया ।। उभांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रामपुर चन्देला कानूनगो यान में शुक्रवार की देर शाम करेंट की चपेट में आने से उसी ग्राम का रविन्दर (32) पुत्र स्व़ इन्द्रदेव की मौत हो गयी। यह घटना उस समय घटी जब वह घर से बाहर खेत में शौच करने जा रहा था। घटना के बाद परिजन उसे स्थानीय सीएचसी सीयर में उपचारार्थ दाखिल कराया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
चुनाव ड्यूटी कटवाने में अब नहीं चलेगी बहानेबाजी
बलिया ।। नगर निकाय चुनाव में लगाई गई ड्यूटी को कटवाने के लिए अनेक कर्मचारी आवेदन दे रहे हैं। अब ड्यूटी कटवाने के लिए कोई बहानेबाजी नहीं चल सकेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है जो कर्मचारियों की शारीरिक दक्षता आदि की जांच करेगी। जांच में अगर कोई ड्यूटी करने में अयोग्य पाया गया तो उसकी ड्यूटी काटने की संस्तुति की जाएगी। लेकिन अगर जांच में यह पाया गया कि कर्मचारी टीबी, मधुमेह या हृदय रोग की बीमारी से पीड़ित है और कार्य करने योग्य नहीं है , ऐसे कर्मियों की स्क्रीनिंग के लिए संस्तुति पर विचार हो सकता है। जिलाधिकारी ने साफ किया है कि ऐसे कर्मी जो कार्यालय में प्रतिदिन उपस्थित काम करते है और निर्वाचन ड्यूटी में उदासीनता बरत रहे हैं, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की संस्तुति कमेटी करेगी। इससे यह तय माना जा रहा है कि निर्वाचन ड्यूटी कटवाने के लिए अब कर्मचारियों की बहानेबाजी नहीं चलेगी। भविष्य में यह बहानेबाजी महंगी भी पड़ सकती है।
मंगल पाण्डेय की धरती पर जनवरी में होगा ग्राम प्रधानों का सम्मेलन
बलिया ।। जनपद में ग्राम प्रधानों का विशाल सम्मेलन अगले वर्ष जनवरी महीने में शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा में होगा। यह जानकारी प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक ने अपने आवास पर शनिवार को पत्रकारों को दी। बताया कि पंचायती राज व्यवस्था में लोकतंत्र के सबसे निचली इकाई के जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान 24 घंटे जनता से जुड़े रहते हैं। उनकी समस्याओं तथा उनके अधिकारों पर चर्चा करने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जल्द ही इसके लिए तारीखों का चयन कर प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया जाएगा। सम्मेलन में अन्य प्रांतों के पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा सुबे के पंचायती राज मंत्री को भी आमंत्रित करने की योजना है। कहा कि मऊ आजमगढ़ तथा बलिया जनपद के ग्राम प्रधानों की लड़ाई के लिए मैं हमेशा तत्पर और तैयार रहता हूं। इन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सम्मेलन की तैयारी के लिए जल्द ही विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा और जिम्मेदारियां सौंप दी जाएंगी। इस मौके पर घनस्याम पांडे शमीम अंसारी गुड्डू पांडे बलदेव जी गुप्ता नफीस अख्तर गुड्डू पांडे अखिलेश चौबे मोहन जी दुबे आदि ग्राम प्रधान उपस्थित थे।
जनेश्वर मिश्रा सेतु तथा एप्रोच मार्ग के निर्माण में तेजी की मांग
बलिया ।। जनपद के श्रीरामपुर घाट पर पिछले 2 वर्षों से बन रहे जनेश्वर मिश्रा सेतु के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए समाजसेवी ध्रुवनारायण सिंह ने सेतु निगम के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने के लिए शिवरामपुर घाट पर बन रहे इस पुल से काफी लोगों को आशाएं हैं। लेकिन जिस तरीके से पुल तथा एप्रोच मार्ग के निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है। इससे लगता है कि यह पुल कई वर्षों में बनकर तैयार होगा कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण के लिए इस क्षेत्र की हजारों जनता उस समय तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने के लिए गई थी। ग्रामीणों को एक आशा जगी थी कि हमारा बिहार से आना जाना तथा गंगा उस पार के लोगों को जिला मुख्यालय से जुड़ने का सपनाजल्द पूरा होगा। लेकिन जिस प्रकार से एप्रोच के निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुल के निर्माण में कई वर्ष लग सकते हैं। कारण जो भी हो जनहित को ध्यान में रखते हुए पुल के साथ-साथ एप्रोच मार्ग में भी कार्य अविलंब प्रारंभ होना चाहिए।[
पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार
बलिया ।। सिकंदरपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के कठौड़ा गांव में शनिवार को एक स्थान पर छापा मारकर अवैध देशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। दोनों व्यक्तियों राजेश राम व श्रीराम के खिलाफ आवश्यक धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दोनों को जिला जेल भेज दिया है। थाना के सिपाही देवेंद्र यादव शनिवार को गांव में गस्त पर गए थे उसी दौरान एक मुखबिर ने सूचना दिया कि गैलन में शराब लेकर दो व्यक्ति उसे बेचने के लिए कहीं जा रहे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल उन्होंने मुखबिर के बताये स्थान पर छापा मारकर गैलन सहित दोनों को पकड़ लिया जिसमें 10 लीटर शराब था।
अखार में बाल संसद का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
बलिया ।। शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ के अंतर्गत शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय अखार पर बाल संसद का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय में समस्त छात्रों के अलावे शिक्षक एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ.अखिलेश कुमार सिंह ने समस्त चयनित पदाधिकारियों को विद्यालय व समस्त समुदाय को शिक्षित, सुंदर व स्वच्छ बनाने में ईमानदारी के साथ कार्य करने की नसीहत दी। उन्होंने बाल संसद के पदाधिकारियों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। विद्यालय के प्रधानाध्याप अरूण कुमार गुप्ता ने बताया कि बाल संसद में शिक्षा समिति स्वास्थ्य समिति स्वच्छता समिति खेलकूद समिति सांस्कृतिक एवं कला समिति एमडीएम समिति अभिभावक समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री का चयन किया गया है। उन्हें कार्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाई गई।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…
आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…
आदिल अहमद डेस्क: लोकसभा सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने…
तारिक खान डेस्क: ईडी के ऊपर लगने वाले आरोपों के बीच आज एक छापेमारी के…
फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…
निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…