बलिया ।। मनियर थाना क्षेत्र में पिलूई गांव निवासी देवधारी प्रजापति (62) साइकिल से असना जा रहे थे कि पीछे से बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार पप्पू राजभर पुत्र भागी चंद राजभर निवासी मिस्र चक, थाना सिकंदरपुर भी आंशिक रूप से चोटिल हो गया। उसे भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी ।
गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार
बलिया ।। बांसडीहरोड़ थाना क्षेत्र के सराक गांव स्थित डीह बाबा के समीप सोमवार को पुलिस ने गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मंगलवार को चालान कर दिया। सब इंस्पेक्टर रामअवध ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सराक गांव से एक ब्यक्ति मादक पदार्थ बेचने के लिए कहीं जाने की फिराक में है।सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान मौके से सराक निवासी मनीष कुमार पांडेय उर्फ बुढ़ा पांडेय को 330 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।
निर्दल प्रत्याशी के समाजसेवा को देखकर समर्थन में उतरा आईपीएस एवं गोंगपा
बलिया।। नगर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) की संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन सिनेमा रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में की गयी। कार्यकर्ता सम्मेलन में बलिया नगर पालिका परिषद के चुनाव में खड़े सभी अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों पर विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी। बलिया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु निर्दल प्रत्याशी अजय कुमार ‘समाजसेवी’ के जनसेवा भाव को देखते हुए सर्वसम्मति से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) ने अध्यक्ष पद पर निर्दल प्रत्याशी अजय कुमार ‘समाजसेवी’ को संयुक्त रूप से समर्थन करने का निर्णय लिया गया।
जीजीपी व आईपीएस के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड, जिला संरक्षक दादा अलगू गोंड, जिला सचिव नरेन्द्र चौधरी, जिला संगठन मंत्री जैनुद्दीन, प्रमोद गोंड, विश्वनाथ गोंड, लल्लन खरवार, नन्द लाला खरवार, रामविलास गोंड, नगर अध्यक्ष अशोक गोंड, आईपीएस के जिलाध्यक्ष सुरेश साह, कुंवर सिंह महाविद्यालय के पूर्व महामंत्री रंजीत गोंड निहाल, वर्तमान पुस्तकालय मंत्री अखिलेश गोंड, कला संकाय मंत्री अजीत कुमार, राम अवध यादव, सतीश चन्द्र महाविद्यालय के पूर्व पुस्तकालय मंत्री मिथिलेश पासवान, अश्वनी गोंड, दीपू गोंड, गोल्डेन पासवान, रामकेवल गोंड, सुचित गोंड, मंटू गोंड, आईपीएस आन्दोलन समिति के संयोजक ब्रजेश यादव ‘बागी’, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अग्रेस मौर्या, राष्ट्रीय सचिव डॉ0 अवैस असगर के अलावा आलोक कुमार, सुनील श्रीवास्तव, अनील गुप्ता, विनोद भारती, राजेन्द्र श्रीवास्तव, लालबाबू, राजेन्द्र वर्मा, मंजूर आलम, अखिलेश सिंह ‘माल सिंह’ सुदेश साह प्रमुख रूप से रहे। अध्यक्षता अरविन्द गोंडवाना तथा संचालन जिलाध्यक्ष सुरेश साह व मंजूर आलम ने संयुक्त रूप से किया।
स्कार्पियो एवं मोटरसाईकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत दूसरा गंभीर
बलिया ।। दुबहड़ थानान्तर्गत बसरिकापुर चट्टी पर मंगलवार की सुबह स्कार्पियो एवं मोटर साइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई एवं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँचीं पुलिस ने घायल व्यक्ति को 100 नंबर डायल पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचवाया। इधर स्कार्पियो सहित भागते हुए ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार ग्राम सरयां जिला भोजपुर बिहार निवासी सुनील सिंह पुत्र रामाशंकर सिंह लगभग 41 वर्ष हनुमंत सिंह पुत्र स्व० नन्दगोपाल सिंह लगभग 70 वर्ष को मोटर साइकिल पर बैठाकर बलिया से बैरिया की तरफ जा रहे थे कि बैरिया से बलिया की तरफ आ रही स्कार्पियो से आमने सामने की टक्कर में सुनील सिंह की मौके पर ही मौत हो गई एवं पीछे बैठे हनुमंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर अपने हमराहियों के साथ पहुंचे दुबहड़ थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने गंभीर रूप से घायल हनुमंत सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ उनका इलाज जारी है। इधर स्कार्पियो सहित भागते हुए चालक को दुबहड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मृतक व्यक्ति के जेब से 8500 रुपए नकद, दो मोबाइल फोन्स, आधार कार्ड आदि प्राप्त किया गया। जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। बताया जाता है कि मृतक सुनील सिंह प० भोजपुर बिहार स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गटोला बड़हरा में प्रखंड शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।
दो चेयरमैन प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिंड़े, तनाव
बलिया।। रेवती नगर पंचायत के दो चेयरमैन पद के प्रत्याशी समर्थको के आमने सामने होने के कारण नगर के उत्तर टोला बीज गोदाम के पास तुरैहा टोली में माहौल तनाव ग्रस्त हो गया। थानाध्यक्ष कुंवर प्रभात सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बहाल करते हुए पीएससी का मार्चपास्ट कराया। सपा प्रत्याशी मुदिता तिवारी तथा निर्दल प्रत्याशी जयश्री पाण्डेय पक्ष के समर्थक एक दूसरे पर आये दिन मारपीट करने का आरोप लगा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राजेश गुप्ता व कौशल तुरहा को हिदायत दिया कि अपने यहां लोगो का जमावड़ा न होने दे। ऐसा होने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।
उल्लेखनीय है कि ज्यों ज्यों चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है नगर का महौल तनाव ग्रस्त होता जा रहा है। शाम होते ही सड़को पर शाराब के नशे में धुत नारेबाजी करते युवक घुमते नजर आ रहे है लेकिन पुलिस ने इस पर रोक लगाने की दिशा में कोई ठोस पहल नही कर रही है। दो रोज पहले एक व्यक्ति ने पुलिस को मुर्गा पार्टी होने की सूचना दी। एक सिपाही ने मौके पर जाकर विडियोग्राफी भी किया लेकिन कार्यवाही के नाम पर मामला टायं टायं फीस रहा। प्रबुद्ध लोगों का मानना है कि अगर पुलिस छोटी छोटी घटनाओ को नजरअंदाज करेगी तो बड़ी घटना होना स्वभाविक है। थानाध्यक्ष कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि समर्थको के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था बहाल कर दिया गया है।
आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 50 लीटर कच्ची शराब किया बरामद
बलिया ।। आबकारी निरीक्षक बलिया अनुपम राजन के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार की सायं रेवती नगर के दुसाध टोली में छापा मारकर 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया। कार्यवाही के दौरान थाने से सटे दुसाध टोली के शराब व्यवसायी पुलिस को चकमा देकर भाग गये। पुलिस ने दो दर्जन भट्ठियां तोड़ते हुए 12 कुंतल लहन नष्ट किया। कार्यवाही के दौरान थाने के एसआई श्रीकृष्ण यादव के अलावे संबंधित विभाग के अजीत शुक्ला,अशोक कुमार, संतोष, ललन मौजूद थे।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…