आचार संहिता उल्लंघन करने वाले पर होगी कार्रवाई
बलिया।। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के खिलाफ किसी भी तरह का कार्य आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कारवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी के निर्देश पर सिकंदरपुर नगर के पुलिस चौकी के प्रांगण में चुनाव से संबंधित तहसील क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने यह बातें कहीं। चुनाव के दौरान शराब और पैसा बांटने और दावत खिलाने वाले प्रत्याशियों पर सतर्क निगाह रखने की सभी को निर्देश दिया। साथ ही चूक होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दिया। आचार संहिता के अक्षरशः पालन पर बल दिया। कहा कि किसी के मोबाइल पर आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले मैसेज पर भी संबंधित खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मातहतों को निर्देश दिया कि वह नगर पंचायत के बाहर भी प्रत्याशियों द्वारा भोज की व्यवस्था का पता करते रहे ऐसा होने पर तत्काल इस बारे में सूचना दें। क्षेत्राधिकारी त्रयम्बक नाथ दुबे ने चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने की लोगों को सलाह दिया।
चेतावनी दिया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी, अभय कुमार यादव, तहसीलदार आलोक कुमार, नायब तहसीलदार महेंद्र प्रताप, थाना अध्यक्ष अनिल चंद्र तिवारी, चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे आदि मौजूद थे।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री से मारपीट करने के मामले में 9 पर मुकदमा
बलिया।। उभांव पुलिस ने इंदौली निवासी गौरी शंकर पुत्र रामलाल समेत 9 नफर के खिलाफ धारा 147, 353, 332, 504, 427 भादवि का अभियोग पंजीत है। इन पर आगनबाड़ी कार्यकत्री सबिता श्रीवास्तव द्वारा प्रावि इंदौली पर बच्चों में सामाग्री वितरण करते समय सरकारी कार्य में बांधा डालना व मार पीट करने के साथ ही कागजात फाड़ने तथा गाली देने का आरोप है।
यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे 225222 परीक्षार्थी
बलिया ।। आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस वर्ष होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में 225222 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल में 127569 एवं इंटर में 97653 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल में संस्थागत 116925 व व्यक्तिगत 10644 परीक्षार्थी, जिसमें बालक 75614 व बालिका 41311 तथा व्यक्तिगत बालक 9183 व बालिका 1461 है। ऐसे में कुल संख्या 127569 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी तरह इंटर में संस्थागत बालक 54714 व बालिका 33967 कुल 88681 तथा व्यक्तिगत बालक 7339 व बालिका 1633 कुल 8972 परीक्षार्थी है।
प्रशासन को हर गतिविधियों की जानकारी देकर करें सहयोग : डीएम
उमेश गुप्ता
बलिया।। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने उभांव थाने पर बैठक कर नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए। साथ ही मौजूद आम जनता से अपील भी की कि अगर कहीं भी कोई अराजक तत्व दिखे तो प्रशासनिक या पुलिस अधिकारी को बता कर शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करें।
उभांव थाने पर जिलाधिकारी ने बीएलओ, लेखपाल, बीडीओ, नगर पंचायत व पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों पर नजर रखें। उन पर कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित कराएं। आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश एसडीएम, सीओ, एसओ व सेक्टर मजिस्टेटों को दिया। अवैध शराब पर उन्होंने पूरी सख्ती बरतने को कहा। चेताया कि अगर ऐसी शिकायत मिली और सही पाई गयी तो सम्बन्धित क्षेत्र के थानाध्यक्ष पर कार्रवाई तय है।
जिलाधिकारी ने समस्त बीएलओ को निर्देश दिया कि घरकृघर पर्ची पहुंचाएंगे। किसी व्यक्ति विशेष को पर्ची कत्तई नहीं देंगे। अगर किसी के घर पर्ची नही दी जा सकी उसका कारण भी बताना पड़ सकता है। एसपी अनिल कुमार ने भी थानाध्यक्ष से नगर पंचायत में कानून व्यवस्था की स्थिति सम्बन्धित पूछताछ की। कहा कि कस्बे में पूरी निगहबान रखें और कहीं भी अराजक दिखें तो सख्ती से निपटें। बैठक में एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव, तहसीलदार, सीओ, थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
पहली बार मुख्यमंत्री करेंगे निकाय चुनाव का प्रचार : रामगोविंद
बलिया।। रेवती मे गुरुवार के दिन सपा प्रत्याशी मुदिता तिवारी के आवास पर पत्रकारो से बात चीत करते हुए प्रदेश सरकार के विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि देश आजाद होने के बाद पहली बार प्रदेश का मुख्यमंत्री नगर निकाय जैसे छोटे चुनाव में प्रचार करने निकला है, जबकि ऐसे चुनावो में विधायक से ऊपर का नेता नहीं निकलता था। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने विकास की योजना चलायी उसे भाजपा ने रोक कर देश और प्रदेश को नोटबंदी, धार्मिक उन्माद में उलझाये रखा और जनता महंगाई, भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर बेरोजगार हो चुकी है। यही कारण है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश, राहुल बनाम मोदी की लड़ाई होगी और सपा के सहयोग से देश मे सकुलर सरकार स्थापित करेगी। चौधरी ने बलिया के समस्त नगर निकाय सीटो के अलावे प्रदेश के नगर निकायों के चुनाव में सपा प्रत्याशियों के जीतने की दावा की। उधर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिस जगह कांग्रेस का प्रत्याशी नही है। वहां कांग्रेस सपा के साथ है। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक पाठक, हरिमोहन सिंह, राणाप्रताप सिंह, अभिज्ञान तिवारी अभिषेक तिवारी आदि लोग मौजूद थे।
मोबाइल टॉवर निर्माण रोकने को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
बलिया।। सदर कोतवाली क्षेत्र के बहेरी निवासियों ने गुरूवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और घनी आबादी में मोबाइल टॉवर निर्माण रोकने की मांग की। ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि पैसो की लालच में खुर्शीद अहमद अपने छत पर मोबाइल टॉवर का निर्माण करा रहे है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। बताया कि पूर्व वर्ती जिलाधिकारी के आदेश पर टॉवर का निर्माण रोक दिया गया था परंतु पुनः उसी स्थान पर टॉवर निर्माण कराया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल में इम्तियाज अहमद, अलाउद्दीन, फिरोज अहमद, इमदाद, आफताब आलम आदि शामिज अहमद, इमदाद, आफताब आलम आदि शामिल रहे।
रेवती में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जुटे दिग्गज
बलिया।। नगर पंचायत चुनाव में बुधवार की देर सायं रेवती मे प्रदेश के राज्य मंत्री अनिल राजभर, सांसद रविन्द्र कुशवाहा, विधायक सुरेंद्र सिंह, धनंजय कनौजिया, जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे ने भाजपा प्रत्याशी कुसुम पाण्डेय के पक्ष में जनसभा कर मतदाताओ को मोड़ने का प्रयास का प्रयास किया। इस जनसभा में उन्होंने कहा कि आप भाजपा प्रत्याशी कुसुम को जीताओ में वादा करता हूं रेवती के विकास के लिए सरकार का खजाना खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश के यजस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश लेकर आया हूं और जमानत लेता हूं। उन्होंने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वे राजभर के बल पर सरकार में पहुंच गये लेकिन वे चाहते समस्त पदो पर उनके ही परिवार के लोग बैठे। बांसडीह में मैने कहा था कि अपने बेटे की जगह गरीब राजभर का बेटा उतारो। अगर मेरी बात मान गये होते तो बांसडीह का सीट मिल गया होता। जनसभा में जीतेन्द्र नाथ पाण्डेय, कौशल सिंह, विरबहादुर पाल, ओमकार नाथ ओझा, माझिल पाण्डेय, आदी लोग मौजूद थे।
ऑपरेशन के दौरान स्नातक छात्रा की मौत, परिजनों ने काटा बवाल
बलिया।। सदर अस्पताल में गुरुवार को ऑपरेशन के दौरान एक स्नातक छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने आपरेशन करने वाले चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बवाल काटा। घटना को लेकर देर रात तक चिकित्सक और परिजनों के बीच बहस होती रही। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के कैथवली निवासी बब्बन साहनी की (19) पुत्री नेहा को स्तन में गांठ (ब्रेस्ट ट्यूमर) की शिकायत होने पर परिजनों ने जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ आरएन उपाध्याय को दिखाया। मरीज की जांच करने के बाद चिंकित्सक ने गुरुवार को ऑपरेशन का दिन निर्धारित किया था। गुरूवार को नियत समय पर मरीज को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया, जहां ऑपरेशन के कुछ ही देर बाद मरीज उल्टियां करने लगी। चिकित्सक ने परिजनों को बुलाया तब तक छात्रा ने ऑपरेशन टेबल पर ही दम तोड़ दिया। मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा। हालांकि देर रात तक इस संदर्भ में केवल मृतिका के परिजनों और चिकित्सक के बीच बहस होती रही। पीड़ित परिवार ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी। इस संदर्भ में डॉ आरएन उपाध्याय ने कहना है कि मरीज की विधिवत जांच इत्यादि करने के बाद ही उसका ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के पूर्व मरीज को कुछ भी न खिलाने की सलाह के बावजूद परिजनों ने उसे कुछ खिला दिया, जिससे कारण ऑपरेशन के बाद मरीज ने उल्टी की, जिससे उसकी मौत हो गई।
कोल्ड स्टोर से आलू निकालने का अल्टीमेटम
बलिया ।। बांसडीहरोड स्थित श्री कृष्णा कोल्ड स्टोरेज एण्ड आइस फैक्ट्री के प्रबंधक ने जनपद के किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपना आलू कोल्ड स्टोर से 20 नवम्बर तक अवश्य निकाल लें। इस अंतिम तिथि के बाद कोल्ड स्टोरेज की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
ददरी मेला में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लगी प्रदर्शनी,रहा लोगो का आकर्षण
बलिया।। भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में ददरी मेला, बलिया में वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय वित्तीय समावेशन एवं साक्षरता कार्यक्रम के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए जयप्रकाश, सहायक महाप्रबन्धक, भारतीय रिजर्व बैंक, लखनऊ द्वारा नाबार्ड, बलिया, सेन्ट्रल बैंक, बलिया एवं मॉ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया, बलिया का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। प्रदर्शनी में दोनो दिन सौरभ प्रताप सिंह, अग्रणी जिलाधिकारी, भारतीय रिजर्व बैंक, लखनऊ, अखिलेश तिवारी, प्रबन्धक, भारतीय रिजर्व बैंक, लखनऊ, अखिलेश कुमार झा (डी.डी.एम. नाबार्ड, बलिया) एवं दिनेश कुमार सिन्हा (अग्रणी जिला प्रबन्धक,बलिया), राधेश्याम सिंह, प्रभारी वित्तीय समावेशन, बलिया एवं मनीष कुमार वर्मा, हेड कैशियर, सेन्ट्रल बैंक, बलिया द्वारा उपस्थित लोगो को बताया गया कि जब आप पैसे जमा करने बैंक में जाते है और एक ऐसी बीमा योजना लेकर वापस आ जाते है, जिसकी समझ आप को नही है। साथ ही लोगो को आगाह किया कि वे केवल पंजीकृत संस्थाओ में ही अपनी मेहनत की कमाई का निवेश करें। साथ ही एटीएम के उपयोग करते समय किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए, इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार सेन्ट्रल बैंक, बलिया द्वारा प्रदर्शनी के दौरान दोनो दिन काउन्टर लगाकर आम जनता को नये नोटो का वितरण भी किया गया। जिसकी लोगो ने भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। साथ ही दोनो दिन मशहूर जादूगर यू.पी. वर्मा द्वारा लोगो को अपने जादू के माध्यम से वित्तीय समावेशन के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान अश्वनी तिवारी, अभिनाश पाण्डेय आदि की सक्रिय सहभागिता रही। संचालन सुधीर कुमार सिंह ने किया।
वंचित अधिकार दिवस’ के रूप में मनी अनुरागी देवी की पुण्यतिथिवंचित अधिकार दिवस’ के रूप में मनी अनुरागी देवी की पुण्यतिथि
बलिया।। जनपद की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था डॉ0 अम्बेडकर सोशल वेलफेयर सोसाइटी असनवार, बलिया की संस्थापिका/अध्यक्ष श्रीमती अनुरागी देवी की चौथी पुण्यतिथि ‘राम अइगा प्रसाद अनुरागी फाउण्डेशन ‘रापा फाउण्डेशन’ के सभागार में ‘वंचित अधिकार दिवस’ के रूप में मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता जिला ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष हर्षदेव ने की। उक्त अवसर पर कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत बलिया के अध्यक्ष सुधीर पासवान ने कहा कि देश का एक महत्वपूर्ण आबादी लम्बे समय से संसाधन विहीन और दीन-हीन स्थिति में जी रही है। ये आबादी, आजादी के 70 साल बीतने के बावजूद आज भी अपने मूलभूत संवैधानिक अधिकारों से वंचित है। विशिष्ट अतिथि समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य संजय यादव ने कहा कि भारत के पास एक बहुत ही सुन्दर संविधान है, इसके बावजूद भी देश का वंचित समाज एक बहुत ही बड़े संकट से गुजर रहा है। संविधान के जरिये बाबा साहब डा0 भीम अम्बेडकर ने जो सामाजिक क्रान्ति का लक्ष्य रखा था, वह उद्देश्य अब तक देश के वंचित समाज को हासिल नहीं हो पाया है। बाबा साहब ने 25 नवम्बर 1949 को संविधान सभा में अपने भाषण में कहा था कि संविधान कितना भी अच्छा क्यों न हो, वह अपने आप लागू नहीं होता, उसे लागू करना पड़ता है। ऐसे में जिन लोगो के उपर संविधान लागू करने की जिम्मेदारी थी, उन लोगो ने लागू नहीं किया। यही कारण है कि देश का वंचित समाज आज भी अपने अधिकरो से मरहूम है। जिला ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष हर्षदेव ने कहा कि देश के अन्दर वंचित समाज का सदियों से शोषण होता आ रहा है। सामंतियों द्वारा कभी इनकी जमीन छीनी गयी। इनके माँ-बहनों की अस्मत लुटी गयी। पीढ़ी दर पीढ़ी इन्हें बधुआ मजदुर बनाये रखा गया। सदियों तक बेगारी करायी गयी। आज भी देश के वंचितो के साथ ये व्यवहार बड़े पैमाने पर परोक्ष व अपरोक्ष रूप से लागू है। देश के वंचितो को कभी इन्सान समझा ही नहीं गया। यही कारण है कि देश में एक बहुत बड़ी आबादी अपने अधिकारों से वंचित है। आयोजक संस्था राम अइगा प्रसाद अनुरागी फाउण्डेशन के मुख्य कार्यकारी एवं श्रीमती अनुरागी के छोटे पुत्र श्री जयराम अनुरागी ने सभी आगन्तुको के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि देश के सभी नागरिको को, वंचित समाज को उनको अधिकार दिलाने के लिए आगे आना चाहिए, ताकि देश में समता, स्वतंत्रता, बन्धुत्व और न्याय पर आधारित एक समतामूलक समाज की स्थापना हो सके।
बाइक टक्कर में पांच घायल
बलिया ।। रेवती थाना अंतर्गत बुधवार की देर सायं मुड़ाडीह में हुई दो बाइको की टक्कर में पाच लोग घायल हो गये। जिनमे दो लोगो को सीएचसी रेवती के डाक्टरों ने बलिया रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आमने सामने हुई। उक्त टक्कर में रेवती कस्बा निवासी मनु सिंह (22) सूरज तिवारी (20), सोनू राम (18) बघउच, विनोद 23, सुनिल 24 गायघाट, घायल हो गये। घायलावस्था में सीएचसी लाया गया। गंभीर रुप से घायल मोनू व सोनू को बलिया रेफर किया गया।
प्रबंधक को मातृशोक
बलिया ।। नवानगर क्षेत्र के आर.एस.एस.गुरुकुल एकेडमी बंशीबाजार के प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू की माता राजमती देवी (75) पत्नी स्व.रामसूचित सिंह का निधन बुधवार की शाम को हो गया। वह कुछ दिन से बीमार चल रहीं थी। उनका अंतिम संस्कार हल्दीरामपुर के गांव के घाघरा नदी के तट स्थित श्मशानघाट पर किया गया जिसमें शिक्षकों सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
पुलिस लाइन में होगी मुख्यमंत्री की चुनावी जनसभा,
बलिया।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिया के पुलिस लाइन में निकाय चुनाव की जनसभा को 21 नवम्बर को दोपहर में सम्बोधित करेंगे। जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए गुरूवार को भाजपा कार्यालय पर बैठक में रणनीति तैयार की गई। बैठक की शुरूआत डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्जवलित कर की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुये उ0प्र0 सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंतत्र प्रभार) ने कहा कि 21 नवम्बर को मुख्यमंत्र्री जी का चुनावी कार्यक्रम बलिया पुलिस लाइन के मैदान में होगा। निकाय चुनाव पार्टी के लिये महत्तवपूर्ण हैं। उ0प्र0 का प्रत्येक चुनाव अत्यनत महत्तवपूर्ण हैं। कहा कि बलिया का क्रान्तिकारी इतिहास रहा हैं। यहॉं का परिणाम ऐतिहासिक होगा पार्टी सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी। कहा कि पार्टी केन्द्र व प्रदेश में सत्ता में हैं नगर निकायों में जीत आवश्यक हें तभी प्रदेश का सर्वागीण विकास सम्भव हैं। कहा कि मुख्यमंत्री जी के बलिया में सभा के साथ ही जनपद का माहौल भगवामय हो जायेगा। उन्होने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि जनपद के सभी नगरपालिका व नगर पंचायतों के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री जी की सभा में उपस्थित रहें। राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी की जिला मुख्यालय पर प्रथम आगमन हो रहा है। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर टीमों का गठन करना होगा।
सांसद भरत सिंह जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सक्रिय भूमिका में लगकर सभी उम्मीदवारों के जीत का आहवान किया। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की कमेटियां बूथवार बनाई गई है। जिलाध्यक्ष को हर स्तर पर गठित कमेटियों को दायित्व के प्रति सजग करना होगा। विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि द्वाबा विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री जी की जनसभा में मौजूद रहेंगे। जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे ने कहा कि जनपद की सभी सीटों के जीतने के लिये जिला संगठन सक्रिय रूप से लगा हैं। सभी कार्यकर्ता तन्मयता से चुनाव में लगे हैं। श्री दूबे ने कहा कि सभी कमेटियों एवं कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री की जनसभा की जानकारी घर-घर पहुंचाने के निर्देश दे दिये गये है। बैठक के पश्चात् सांसद भरत सिंह, उ0प्र0 सरकार के राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी, जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे, बलिया विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल, बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह, पुर्व मंत्री उ0प्र0 राजधारी सिंह ने पुलिस लाइन के पैरड गाउड का निरीक्षण किया।
बैठक में प्रमुख रूप से बलिया विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल, बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, क्षेत्रीय मंत्री लक्ष्मण सिंह, भोला चौबे आदि उपस्थित रहें। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे तथा संचालन जिला महामंत्री जय प्रकाश साहू ने किया।
डीएम के माध्यम से कुलपति को भेजा ज्ञापन
बलिया।। श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यलाय के छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अम्बरीश ओझा के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को जिलाधिकारी के माध्यम से जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजकर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं जनवरी के प्रथम सप्ताह में कराने की मांग की है। महाविद्यालय के छात्रों ने कहा है कि विश्वविद्यालय की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी के प्रथम सप्ताह में कराया जाना चाहिए, क्योंकि परीक्षा देने के लिए छात्र इस समय पूर्ण रूप से तैयार नहीं है। प्रतिनिधि मंडल में अम्बरीश ओझा के अलावे ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, अविनाश कुमार, अभिनव सिंह, मंटू साहनी, अमित सिंह, शिवप्रताप सिंह, कृपाशंकर यादव, गणेश यादव, आशुतोष मिश्रा, स्नेहलता उपाध्याय, अंकिता सिंह, सपना वर्मा, श्वेता सिंह, आशीष गुप्ता आदि शामिल रहे।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…