बलिया ।। बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 11 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला पंजीकृत करने के साथ ही जहां पीड़ित को मेडिकल के लिए बलिया भेज दिया, वहीं आरोपित को दबोचने का प्रयास भी किया। हालांकि आरोपित दुराचारी पुलिस की पकड़ में अभी नहीं आ सका है।
अंतर मण्डलीय राज्य जूनियर बालिका कबड्डी चैम्पियनशीपवीर लोरिक स्टेडियम में कल होगा सेमी फाइनल व फाइनल
बलिया।। खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं उ0प्र0 कबड्डी संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय द्वारा वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जा रहे अंतर मण्डलीय राज्य जूनियर बालिका कबड्डी चैम्पियनशीप के अंतर्गत दूसरे दिन खेले मैचों में पहला मैच इलाहाबाद बनाम मेरठ के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि श्रीमती मुद्रिका पाठक क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आजमगढ़ का स्वागत सर्वदेव सिंह यादव क्रीड़ाधिकारी ने बुके एवं अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ ई.अरूण सिंह एवं मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव सचिव जिला कबड्डी संघ के द्वारा अंगवस्त्रम् भेंट कर तथा प्रशिक्षक गोविंद जी गुप्ता, सचितानंद राय, अमित कुमार कन्नौजिया, रोहित भारद्वाज, पंकज सिंह, धीरेन्द्र शुक्ला, सचिव जिला ओलम्पिक एसो. नेहाल खान, नीरज राय, मो. अफजल, एके राय, मो. खुर्शीद, अजीत सिंह, पवन द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उद्घाटन मैच मानवेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा किया गया एवं इलाहाबाद व मेरठ मंडल के बीच खेला गया, जिसमें मेरठ मंडल 34-09 से विजयी रही। दूसरा मैच सहारनपुर एवं अलीगढ़ मंडल के बीच खेले गये मैच में सहारनपुर मंडल 21-4 से, गोरखपुर मंडल एवं बरेली के बीच खेला गया 21-04 व विंध्याचल व अलीगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें 18-02 से विजयी रही। सहारनपुर एवं विंध्याचल के बीच में 24-05, आगरा एवं कानपुर के बीच में 18-02 इलाहाबाद एवं लखनऊ के बीच में 35-17, सहारनपुर एवं फैजाबाद के बीच में 55-15, मेरठ एवं आजमगढ़ के बीच में 24-08 के भारी अंतर से विजयी रही। मैच लीग कम नाक आउट के आधार पर खेला जा रहा है। मैच के निर्णायक मु0अकरम, विनोद यादव, रामप्रसाद पाल, पीके पाण्डेय, शराफत अली, कुंतू यादव, बिहारी पाल, सत्येन्द्र कुमार, रामपाल एवं कमलेश सिंह रहे। 25 नवम्बर को क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल सुबह नौ बजे से तथा फाइनल एक बजे दोपहर से प्रारम्भ होगा।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों उड़ा ड्रोन कैमरा
बलिया।। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र विक्रम के निर्देश पर निकाय चुनाव में हर गतिविधयों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का भी प्रयोग किया जा रहा है। यह कैमरा शुक्रवार को बलिया शहर के करीब अधिकांश क्षेत्रों में उड़ा। सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पांडेय व शहर कोतवाल शशिमौली मिश्रा ने ड्रोन कैमरे को उड़वाकर शहर के संवेदनशील इलाकों की निगहबानी की। साथ ही बकायदा रिकार्डिंग भी की गयी। सबसे पहले चौक से इसकी शुरूआत हुई। चौक क्षेत्र के विजय सिनेमा रोड, लोहापट्टी, आर्यसमाज रोड के इलाकों को ऊचाईयों से देखा गया। इसके बाद विशुनीपुर चौराहा, स्टेशन, एससी कालेज, कदम चौराहा, काजीपुरा मुहल्ला, मिड्ढी चौराहा के बाद आनन्दनगर मुहल्ले में भी ड्रोन कैमरे से गतिविधियां जांची गयी। नगर निकाय चुनाव में शांति बनाये रखने के लिहाज से यह काफी महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
मतदाताओं को लाने ले जाने में नहीं होगा वाहन का इस्तेमाल
बलिया।। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने व वापस ले जाने के लिए कोई भी व्यक्ति वाहन उपलब्ध नहीं करायेगा। वोट डालने के लिए कोई भी मतदाता स्वयं अथवा अपने परिवार के सदस्यों के लिए अपने निजी वाहन को मतदान केंद्र के सौ मीटर रेडियस तक ले जा सकेंगे तथा कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र में या उसके आसपास आपत्तिजनक आचरण नहीं करेगा। मतदान से संबंधित अधिकारियों के कार्य में न तो बाधा डालेगा और न ही उनसे अभद्र व्यवहार करेंगे। मतदाताओं को पहचान पर्चियां सादे कागज पर दी जाएंगी और उन पर कोई प्रतीक या उम्मीदवार का नाम नहीं होगा। मतदान के दिन मतदान केंद्रों के निकट लगाए गए शिविर लघु आकार के होंगे और आसपास अनावश्यक भीड़ नहीं होने दी जाएगी, उस पर कोई झंडा, प्रतीक अथवा अन्य कोई प्रचार सामग्री प्रदर्शित नहीं की जाएगी एवं न ही खाद्य पदार्थ दिए जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय सांसदों, विधायकों, माननीय मंत्री गण ,माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष, माननीय ब्लाक प्रमुख, विशिष्ट/ अतिविशिष्ट व्यक्तियों, भूतपूर्व सांसदों, भूतपूर्व विधायकों, अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों तथा भारत सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय निकायों में किसी लाभ के पद धारक को निर्वाचन अभिकर्ता/मतदान अभिकर्ता को मतगणना अभिकर्ता के रूप में नियुक्त नहीं किया जाएगा। मतदान दिवस को मतदेय स्थल के 200 मीटर की परिधि में मद्यपान ,धूम्रपान, तंबाकू का सेवन निषिद्ध घोषित है, इसका उपयोग दंडनीय अपराध है।
बीएसए ने दिव्यांग बच्चो के साथ मनाया बेटी का जन्मदिन
बलिया।। सर्व शिक्षा अभियान के तहत समेकित शिक्षा में दिव्यांग बच्चों हेतु संचालित आवासीय एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैम्प बिशुनीपुर में दिव्यांग बच्चों के बीच बीएसए संतोष कुमार राय ने अपने माता-पिता व पत्नी के साथ पुत्री कुमारी भवनी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस मौके पर दिव्यांग बच्चों में फल, मीठा, केक व भोजन आदि वितरित किया गया। बीएसए श्री राय ने कहा कि इन बच्चों की सेवा ईश्वर की सेवा के समान है। सभी बच्चे अपने बच्चों के समान है। ओपी सिंह, शंकर पाण्डेय, बब्बन प्रसाद, प्रभुनाथ यादव, अभिषेक सिंह, जितेन्द्र सिंह, प्रभात सिंह, प्रभाकर राय आदि मौजूद रहे। बीएसए के इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
अनियंत्रित स्कार्पियों नहर में गिरी, आधा दर्जन युवक गंभीर
बलिया ।। सिकंदरपुर नगरा मार्ग के रामपुर कटराई चट्टी के समीप असंतुलित होकर स्कार्पियो पुल से टकराकर नहर में पलट गई जिससे उसमें सवार आधा दर्जन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये जिसमें तीन का इलाज वाराणसी में चल रहा है जबकि तीन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
सिकंदरपुर से स्कार्पियो से युवक बहती गांव बारात में गए थे जो देर रात लगभग 12 बजे बारात से वापस लौट रहे थे कि रामपुर का कटराई के समीप स्कार्पियो पुल से टकराकर नीचे गिर गई जिसमें सवार गबरू (20), राजन (26), गौरी (23), पवन (26), आशीष (22), आतिश (20) गंभीर रूप से घायल हो गए पीछे से आ रहे अन्य लोगों ने उन्हें सिकंदरपुर स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र पहुंचाया जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया जिसमें गबरू, राजन, गौरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिवार वाले बनारस लेकर चले गए।
चुनाव आयोग के प्रेक्षक पहुंचे बलिया, की तैयारियों की गहन समीक्षा
बलिया।। स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 मे जनपद के लिए तैनात शासन द्वारा तैनात किए गए मा0 प्रेक्षक/सचिव, सामान्य प्रशासन, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ डा0हरिओम ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में स्थानीय निकाय निर्वाचन हेतु की गई तैयारियों की गहन व विस्तृत समीक्षा की। वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, जोनल मजिस्ट्रेटटो/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निष्पक्ष, स्वतंत्र व निर्बाध रुप से निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए व्यापक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को उनके कर्तव्यों व दायित्व का बोध कराते हुए कहा कि वह पूरी निष्पक्षता, संवेदनशीलता व गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मतदान तो, स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना ही है और जनता को यह एहसास भी कराना है कि फ्री एंड फेयर चुनाव हो रहा है। उन्होंने मतदान व्यवस्था और पुलिस प्रबंधों की जानकारी हासिल की और कहा कि अराजक/अवांछनीय तत्वों व प्रलोभन देने वाले लोगों पर कड़ी व पैनी नजर रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मजिस्ट्रेट व उड़नदस्ता की टीमें फोर्स के साथ आज और कल रात में भी लगातार भ्रमण पर रहें और प्रलोभन/दावत/धनराशि आदि देने वालों को दबोचें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों व बूथों पर पर्याप्त प्रकाश रखने के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। किसी भी अधिकारी कर्मचारी पर निष्पक्षता को लेकर सवालिया निशान नहीं लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी ड्यूटी के दौरान अपनी फॉर्मल ड्रेस में रहे व अपना आई0डी0 कार्ड लगाएं, सुपरवाइजरी रोल में दिखे। उन्होंने कहा कि सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को मतदान की पूरी प्रक्रिया की जानकारी रहनी चाहिए। सभी लोग समय से पहुंचे व पोलिंग पार्टियों को प्रोटेक्शन व सम्बल प्रदान करें। कोई क्रिटिकल इवेंट आने पर समस्या का तत्काल समाधान करें व वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित करें। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने निर्वाचन हेतु की गई तैयारियों की बिंदुवार जानकारी दी तथा बताया कि मा0 प्रेक्षक महोदय का मोबाइल नंबर 8299335865 व फोन नंबर 05498 -220033 है तथा उनके लाइजनिंग ऑफिसर ध्जिला आबकारी अधिकारी का मोबाइल नंबर 9454465622 है। उन्होंने बताया कि पोलिंग एजेंट मतदान कक्ष के बाहर बैठेंगे ,सभासद पद के पोलिंग एजेंट उसी वार्ड का निवासी होने चाहिए। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने निर्वाचन संपन्न करने के लिए किए गए पुलिस प्रबंधों व सुरक्षा प्रबंधों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल, नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पांडे सहित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बुआई सिर पर नहीं बने राजकीय नलकूप
बलिया ।। रवि की बुवाई सिर पर आने के बाद भी बलिया जनपद के सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही हैं। आलम यह है कि क्षेत्र के वोहां मौजा में स्थित चार राजकीय नलकूपों के यांत्रिक दोस्त के चलते किसानों के खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है, जिससे उनकी रवि की बुवाई में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में यह राजकीय नलकूप बरसों पुराने लगाए गए हैं। जिनमें से दो राजकीय नलकूपों की रिबोरिंग कराकर चालू किया गया, लेकिन ठेकेदारो की लापरवाही के चलते अभी तक उंदरी बोरिंग उनके कुलावे फाउंडेशन बनकर तैयार नहीं हो पाया है। इसको लेकर क्षेत्र के दर्जनों किसानो ने कई बार सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर, सहायक अभियंता सहित जिले के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर राजकीय नलकूपों को तत्काल ठीक कराने तथा उनके कुलावे फाउंडेशन बनाने की मांग की लेकिन आज तक राजकीय नलकूप का कुलवा नहीं बन पाया। जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों में काफी आक्रोश है। वोहा मौजा के किसान दिनेश सिंह, मंटू सिंह, नरेंद्र सिंह, उमेश गिरी, डॉ अखिलेश सिंह आदि लोगों ने इसको लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का मन बनाया है।
बूथ एजेंटों के साथ भाजपा विधायक ने की प्रचार नीति पर चर्चाबैठक में 138 बूथों के एजेंट को दिए जरूरी निर्देश
बलिया।। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल की अध्यक्षता में सिनेमा रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में हुई, जिसमे शहर के 138 मतदान बूथों के एजेंट और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने निकाय चुनाव की अन्तिम प्रचार नीति पर गंभीरता से चर्चा की। बैठक में प्रत्येक बूथ एजेंटों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र में टोली बनाकर आखरी चरण के चुनाव प्रचार में संजीव कुमार डंपू का निवेदन रूपी हैंडबिल प्रत्येक घर और प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाते हुए लोगो से भाजपा को वोट करने की अपील करें। विधायक श्री सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव प्रचार का अंतिम समय चल रहा है, ऐसे में शहर का विकास चाहने वाले प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है कि वह विकासवादी भाजपा सरकार के कर्मठ और ईमानदार उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दे और 26 नवम्बर को भारी बहुमत से जीत दिलाकर संजीव कुमार को विजय तिलक लगाएं।उन्होंने आम चुनाव में बूथों पर आने वाली समस्याओं पर गहनता से चर्चा करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में जनसंपर्क के साथ ही बूथ एजेंट की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने बूथ पर मतदान करने जा रहे मतदाताओं को पर्ची उपलब्ध कराकर उन्हें मतदान में मदद करे।इसके लिए बूथ एजेंट अपने बूथों पर दरी आदि बिछाकर मतदाता सूची और पर्चियो का मिलान कर ले।बूथ एजेंट की भूमिका विस्तार से समझाते हुए जिला प्रभारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव में केवल प्रत्याशी ही नही बल्कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के भाग्य का भी फैसला होता है।कार्यकर्ताओं की मेहनत और उनके त्याग का मान रखने के लिए प्रत्येक बूथ एजेंट की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने क्षेत्र में अधिकांश लोगों से संपर्क कर भाजपा को जीत दिलाये।उन्होंने अपने ओजस्वी भाषण से कार्यकर्ताओं में अनूठी ऊर्जा का संचार किया।
क्षेत्रीय ज्ञान-विज्ञान मेला में नागाजी भृगु आश्रम का उत्कृष्ट प्रदर्शनअभिनंदन समारोह में सभी भैया को किया गया सम्मानित
बलिया।। क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला नैनी प्रयाग में नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर मठ नागाजी भृगु आश्रम विद्यालय के 10 भैया बहिनों ने सहभाग लिया। चार प्रांतों की आठ समितियों से आये हुए 1260 भैया-बहिनों ने प्रतिभाग किया। शिशु वर्ग के संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच, विज्ञान प्रश्नमंच एवं विज्ञान प्रदर्शन आदि प्रतियोगिताओं में अपने-अपने विद्यालय के भैया शाश्वत सिंह, प्रियांशु पटेल, आदित्य वर्मा ने संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करके बलिया ही नहीं गोरक्ष प्रांत का मान बढ़ाया तथा बंगलौर कनार्टक में होने वाली अखिल भारतीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित किया। विज्ञान प्रदर्शनी में भैया मनीष यादव, हर्षवर्धन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रदर्शनी में भैया राघवेन्द्र, प्रिंस कुमार सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रश्नमंच में भैया अभिनव गिरि, पवन सिंह यथार्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी भैया-बहिनों के अभिनंदन समारोह में विद्यालय के समिति के अध्यक्ष बद्री प्रसाद कश्यप ने भैया बहिनों का सम्मान करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास व कठिन परिश्रम से यह सुखद परिणाम मिला है। व्यवस्थापक रामकुमार तिवारी ने प्रश्नमंच की तैयारी में लगी आचार्या सुश्री प्रियंका राय का सम्मान करते हुए कहा कि एक आदर्श शिक्षिका की पूर्ण भूमिका को निभाते हुए अपने शिष्य को आसमान की ऊंचाईया पर पहुंचाना शिक्षक का परम धर्म है। भविष्य में भी इस प्रकार की तैयारी हो जिससे विद्यालय का सम्मान अक्षुण रहे।
अनियंत्रित स्कार्पियों नहर में गिरी, आधा दर्जन युवक गंभीर
बलिया ।। सिकंदरपुर नगरा मार्ग के रामपुर कटराई चट्टी के समीप असंतुलित होकर स्कार्पियो पुल से टकराकर नहर में पलट गई जिससे उसमें सवार आधा दर्जन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये जिसमें तीन का इलाज वाराणसी में चल रहा है जबकि तीन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सिकंदरपुर से स्कार्पियो से युवक बहती गांव बारात में गए थे जो देर रात लगभग 12 बजे बारात से वापस लौट रहे थे कि रामपुर का कटराई के समीप स्कार्पियो पुल से टकराकर नीचे गिर गई जिसमें सवार गबरू (20), राजन (26), गौरी (23), पवन (26), आशीष (22), आतिश (20) गंभीर रूप से घायल हो गए पीछे से आ रहे अन्य लोगों ने उन्हें सिकंदरपुर स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र पहुंचाया जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया जिसमें गबरू, राजन, गौरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिवार वाले बनारस लेकर चले गए।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा का न होने का मलाललोक स्वातन्त्र्य संगठन पीयूसीएल ने बताया ददरी के माथे पर कलंक
बलिया।। लोक स्वातन्त्र्य संगठन पीयूसीएल ने ऐतिहासिक व पोराणिक महत्व वाले ददरी मेले के भारतेन्दु मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के न होने को ददरी के माथे पर कलंक का टीका बताया है। संगठन ने कहा है कि ददरी मेले में भारतेन्दु मंच इस क्षेत्र का सांस्कृतिक सम्मान का प्रतीक रहा है। यह पहली घटना है जब ददरी मेले के इस मंच पर न तो अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ न ही मुशायरा का आयोजन हुआ। यहां तक कि लोक सांस्कृतिक उत्सव का कार्यक्रम भी नहीं हुआ।
ददरी मेले में खेल महोत्सव का आयोजन भी होता रहा है जो कि इस बार नहीं हुआ। संतो के प्रवचन से गूंजने वाले भारतेन्दु मंच पर संनाटा रहा। यह ऐतिहासिक भूल ऐसी सरकार के शासन काल में हुई है, जो अपने को भारतीय संस्कृति का ध्वजवाहक मानती है न तो नगर विधायक ने और न ही सांसद ने और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने इसके पक्ष में आवाज उठायी। यह दुःखद है। संगठन ने जिलाधिकारी से ददरी मेले की थाती ‘सांस्कृतिक परम्पराओं‘ को तोड़ने पर स्पष्टीकरण मांगा है। संगठन का कहना है कि जिला प्रशासन निकाय चुनाव में व्यस्त हो सकता है लेकिन ददरी मेले का आयोजन करने वाली नगर पालिका प्रशासन से यह चूक किन परिस्थितियों में हुई है? इसकी जांच आवश्यक है। ददरी महोत्सव के नाम पर आयोजित आरक्रेष्ट्रा कार्यक्रम के भुगतान में धन के बंदरबाट का आरोप लगाते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच कर सार्वजनिक करने की मांग की है।
ठेलेवाले को बचाने में बाइक सवार घायल, गम्भीर
बलिया ।। सिकंदरपुर बालूपुर मार्ग पर किशोर गांव के समीप देर शाम ठेले वाले को बचाने में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि मनियर थाना क्षेत्र के असना गांव निवासी जवाहर (60) सिकंदरपुर से गांव जा रहे थे कि गांव किशोर के समीप सामने अचानक एक ठेला आ गया। जिसको बचाने में वह बाइक से असंतुलित होकर नीचे गिर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने उन्हें इलाज हेतु स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पोखरी मे गिरा ट्रैक्टर, चालक की मौत
बलिया ।। उभांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम अवायां में शुक्रवार को पोखरी में ट्रैक्टर के पलटने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब चालक ट्रैक्टर लेकर पोखरी के किनारे से होकर गुजर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। चार भाइयों में तीसरे नंबर के विष्णु मौर्य (22) पुत्र शिवशंकर मौर्य ट्रैक्टर में रोटावेटर जोड़कर खेत की जुताई करने के लिए जा रहा था। अभी वह मार्ग में पोखरी के किनारे पेड़ की लटक रही डाली के किनारे से होकर गुजर ही रहा था कि अचानक ट्रैक्टर असंतुलित होकर पोखरी में गिर पड़ा। इससे ट्रैक्टर के नीचे पानी में दबने से विष्णु मौर्य की मौत हो गई। यह देख मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। कई घंटे के बाद जेसीबी मशीन द्वारा पानी से खींचकर ट्रैक्टर और चालक का मिट्टी में दबे शव को बाहर निकाला गया
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बड़ी संख्या में पंजाब के…