सुदेश कुमार.
बहराइच 17 नवम्बर। भारत स्वच्छ मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए अवमुक्त की गयी धनराशि के सापेक्ष निर्मित शौचालयों के सत्यापन के लिए जिलाधिकारी अजयदीप सिंह द्वारा नामित नोडल अधिकारियों की जाॅच में पाया गया कि कई स्थानों पर शौचालय निर्माण की स्थिति अत्यन्त दयनीय है। इन स्थानो पर अधिकांश शौचालय या तो अपूर्ण हैं या उनका निर्माण कार्य ही प्रारम्भ नहीं किया गया है।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए उ.प्र. पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 95(1)छः की उपधारा-3 के अन्तर्गत प्रथम दृष्टिया दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित ग्राम प्रधानों के प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकारों को अतिक्रमित करते हुए जाॅच अधिकारी नामित कर दिये हैं। जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार सम्बन्धित ग्राम प्रधान जब तक अन्तिम जाॅच में दोष मुक्त नहीं हो जाते तब तक प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों कृतियों का निर्वहन 03 सदस्यीय समिति द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी प्रभावित ग्राम पंचायतों के लिए 02-02 अधिकारियों को जाॅच अधिकारी नामित किया है।
वि.ख. चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत जलालपट्टी में सत्यापन अधिकारी सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा लक्ष्य 50 के सापेक्ष 20 अपूर्ण व 30 अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान मनोज कुमार, ग्राम पंचायत सोहरवा में सत्यापन अधिकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा लक्ष्य 100 के सापेक्ष 70 पूर्ण, 05 अपूर्ण व 25 अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान चन्द्र राम, ग्राम पंचायत शाहनेवाज़पुर में सत्यापन अधिकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा लक्ष्य 300 के सापेक्ष 246 पूर्ण, 20 अपूर्ण व 34 अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार निषाद, ग्राम पंचायत फकीरचक में सत्यापन अधिकारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा लक्ष्य 100 के सापेक्ष 18 पूर्ण, अपूर्ण 15 व 67 अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान भल्लर के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज़ कर दिये गये हैं।
वि.ख. मिहींपुरवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत हंसुलिया में सत्यापन अधिकारी पशुधन प्रसार अधिकारी सेमरी घटही द्वारा लक्ष्य 93 के सापेक्ष 27 पूर्ण व 66 अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान श्रीमती प्रियंका रावत, ग्राम पंचायत ककरहा में सत्यापन अधिकारी पशुधन चिकित्साधिकारी मिहींपुरवा द्वारा लक्ष्य 68 के सापेक्ष 43 पूर्ण व 25 अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान उमेश चन्द्र, ग्राम पंचायत बोझिया में सत्यापन अधिकारी पशुधन चिकित्साधिकारी मिहींपुरवा द्वारा लक्ष्य 50 के सापेक्ष 22 पूर्ण, अपूर्ण 03 व 25 अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान शिव सागर, ग्राम पंचायत मदरिया में सत्यापन अधिकारी पशु चिकित्साधिकारी द्वारा लक्ष्य 92 के सापेक्ष 51 पूर्ण व 49 अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान रोशन अली, ग्राम पंचायत अड़गोड़वा में सत्यापन अधिकारी पशुधन चिकित्साधिकारी गायघाट द्वारा लक्ष्य 100 के सापेक्ष 30 पूर्ण, अपूर्ण 05 व 65 अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान बैजनाथ, ग्राम पंचायत पेटरहा में सत्यापन अधिकारी पशुधन प्रसार अधिकारी सेमरी घटही द्वारा लक्ष्य 104 के सापेक्ष 21 पूर्ण, अपूर्ण 02 व 81 अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान श्रीमती मीना देवी के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज़ कर दिये गये हैं।
वि.ख. महसी अन्तर्गत ग्राम पंचायत रेहुआ मंसूर में सत्यापन अधिकारी पशुधन प्रसार अधिकारी महसी द्वारा लक्ष्य 60 के सापेक्ष 28 पूर्ण, 04 अपूर्ण व 28 अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता देवी, ग्राम पंचायत राजापुरकलां में सत्यापन अधिकारी पशुधन प्रसार अधिकारी महसी द्वारा लक्ष्य 50 के सापेक्ष 22 पूर्ण, 03 अपूर्ण व 25 अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान द्विजेन्द्र प्रसाद अनिल कुमार तथा ब्लाक रिसिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसपुर में सत्यापन अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा लक्ष्य 90 के सापेक्ष 52 पूर्ण, 09 अपूर्ण व 29 अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान श्रीमती हनीफा, रिसिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत भगवानपुर कटघरा में सत्यापन अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा लक्ष्य 80 के सापेक्ष सभी अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान नफीस, ग्राम पंचायत अमवा जौहर सिसई में सत्यापन अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा लक्ष्य 75 के सापेक्ष सभी अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान बशीर खाॅ के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज़ कर दिये गये हैं।
वि.ख. जरवल अन्तर्गत ग्राम पंचायत कटका मरौठा में सत्यापन अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा लक्ष्य 73 के सापेक्ष 65 अपूर्ण व 08 अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान श्रीमती गीता देवी, ग्राम पंचायत भरथा शाहबाज़पुर में सत्यापन अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी सिंचाई द्वारा लक्ष्य 50 के सापेक्ष 03 पूर्ण, अपूर्ण 22 व 25 अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान शर्मा सिंह तथा ब्लाक पयागपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सतपेड़िया में सत्यापन अधिकारी वाणिज्य कर अधिकारी द्वारा लक्ष्य 92 के सापेक्ष 43 पूर्ण व 49 अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान श्रीमती साॅवारा, ग्राम पंचायत लालपुर में सत्यापन अधिकारी सहायक अभियन्ता जिला पंचायत द्वारा लक्ष्य 50 के सापेक्ष सभी अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान रामेन्द्र कुमार के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज़ कर दिये गये हैं।
वि.ख. फखरपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत ससना में सत्यापन अधिकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा लक्ष्य 100 के सापेक्ष 26 पूर्ण, 30 अपूर्ण व 44 अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार, ग्राम पंचायत सुपनी में सत्यापन अधिकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा लक्ष्य 207 के सापेक्ष 70 पूर्ण, अपूर्ण 30 व 107 अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान हरिसहाय तथा ब्लाक विशेश्वरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुल्तानामाफी में सत्यापन अधिकारी जिला कृषि अधिकारी द्वारा लक्ष्य 131 के सापेक्ष 61 पूर्ण, 19 अपूर्ण व 51 अनारम्भ पाये जाने पर ग्राम प्रधान अंब्रीका सिंह के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज़ कर दिये गये हैं।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…