Categories: Bihar

भागलपुर के आपूर्ति पदाधिकारी की बोधगया में करोड़ों की जमीन

गोपाल जी.

बोधगया : प्रत्यानुपातिक धनार्जन के आरोप में निगरानी के हत्थे चढ़े भागलपुर के जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र कुमार दर्द ने अपने कार्यकाल के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करते हुए गया, बोधगया व पटना में करोड़ों रुपये की जमीन खरीदी है. दर्द ने स्वयं व पत्नी छाया दर्द के नाम से बोधगया के विभिन्न क्षेत्रों में जमीन की खरीदारी की है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने उनकी चल-अचल संपत्ति की प्रारंभिक जांच के बाद ब्योरा पेश करते हुए पटना स्थित निगरानी थाने में देवेंद्र कुमार दर्द के नाम से प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कब-कब और कहां कितनी खरीदी जमीन
निगरानी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, देवेंद्र दर्द ने बोधगया में अपनी पत्नी छाया दर्द के नाम से 27 मार्च 2002 को डीड संख्या 3998 में 3.75 डिसमिल जमीन की खरीद की है. इसके साथ ही, पत्नी छाया दर्द के नाम से बोधगया के रामपुर क्षेत्र में 25 अप्रैल 2007 को डीड संख्या 5186 से 41 डिसमिल जमीन की खरीद की, पत्नी छाया के नाम से ही 27 मई 2007 को डीड संख्या 9152 से बोधगया के रामपुर में ही 14.9 डिसमिल जमीन, पांच मार्च 2012 को बोधगया के रामपुर क्षेत्र में डीड संख्या 3732 से 3.51 डिसमिल जमीन की खरीद, 30 जुलाई 2011 को डीड संख्या 11308 से पत्नी छाया के नाम से बोधगया में ही 66 डिसमिल जमीन की खरीद, नौ अक्तूबर 2013 को डीड संख्या 19149 से बोधगया में 10.3 डिसमिल जमीन की खरीद, 31 दिसंबर 2013 को डीड संख्या 23015 से बोधगया में पत्नी छाया के नाम से 14.6 डिसमिल जमीन की खरीदी की.
जमीन की खरीदारी करने का सिलसिला जारी रखने के तहत उन्होंने आठ अक्तूबर 2013 को ही बोधगया में पत्नी छाया के नाम से डीड संख्या 19050 से 12.5 डिसमिल जमीन की खरीद की थी. उन्होंने गया-बोधगया रिवर साइड रोड में केंदुआ गांव में भी सात जनवरी 2013 को डीड संख्या 266 से पत्नी छाया के नाम से 4. 68 डिसमिल व डीड संख्या 268 से 54 डिसमिल जमीन की खरीदारी की. इसके बाद 25 मार्च 2017 को बोधगया में पत्नी छाया के नाम से डीड संख्या 4002 से 15.6 डिसमिल जमीन की खरीद के साथ ही उन्होंने पत्नी छाया के नाम से बोधगया क्षेत्र में 21 नवंबर 2007 को डीड संख्या 15847 से 3.12 डिसमिल जमीन की खरीद व इससे पहले 10 अप्रैल 2012 को डीड संख्या 6911 से पत्नी छाया के नाम से 3.67 डिसमिल जमीन खरीद थी. देवेंद्र दर्द ने पत्नी के नाम से 2009 में भी डीड संख्या 6157 व 1531 से जमीन की खरीदारी की है.
इसके अलावा स्वयं के नाम से भी बोधगया के सादिकपुर मौजा में आवासीय मकान होने की बात स्वीकारी है. देवेंद्र दर्द ने स्वयं के नाम से पटना के दानापुर में 30 नवंबर 2011 को डीडी संख्या 28420 से फ्लैट नंबर 401 की खरीदारी की व पत्नी छाया दर्द के नाम से 25 मई 2012 को पटना के दानापुर में डीडी संख्या 6123 से 6.25 डिसमिल जमीन की खरीदारी की. देवेंद्र दर्द ने 31 नवंबर 2006 को निमचक बथानी में डीड संख्या 11746 से 4.5 डिसमिल जमीन की खरीदारी की है. पटना स्थित निगरानी थाने में 31 अक्तूबर को कांड संख्या 082/17 में दर्ज एफआइआर में देवेंद्र दर्द का स्थायी पता गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में टेटुआ गांव व वर्तमान पता फ्लैट नंबर 401, टुना अपार्टमेंट, अंबेदकर पथ, थाना रूपसपुर, पटना दिखाया गया है.
देवेंद्र दर्द इस फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहते थे. दर्ज मामले में कहा गया है कि देवेंद्र दर्द ने अपने कार्यकाल में नाजायज रूप से खुद व अपनी पत्नी के नाम से करोड़ों की चल व अचल संपत्ति अर्जित की है. इसके अलावा उनके बैंक में जमा आठ लाख रुपये, एलआइसी व अन्य वित्तीय संस्थानों में निवेश के साथ-साथ गाड़ियों का भी हवाला दिया गया है.

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

13 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

14 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

18 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

20 hours ago