पटना। बिहार का स्वास्थ्य विभाग अपने कारनामों को लेकर हमेशा से ही चर्चा में बना रहता है, कभी डॉक्टरों की लापरवाही तो कभी अस्पतालों में काम करने वाले कर्मियों की मनमानी की वजह से बार-बार बिहार का स्वास्थ्य विभाग शर्मसार हो जाता है। वहीं सरकारी अस्पताल में इलाज कराने वाले लोगों का हमेशा से ही आरोप रहता है कि यहां इलाज कराने के नाम पर मोलभाव किया जाता रहा है, ना तो सही से इलाज किया जाता है और ना ही दवा दी जाती है। हालांकि जब कभी इस तरह का मामला सामने आता है तो अस्पताल प्रबंधक द्वारा इसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जाती रही है। इसी तरह की लापरवाही का एक मामला बिहार के नवादा जिले के सदर अस्पताल में देखने को मिला जहां मरीज के इलाज कराने की जगह पर कुत्ते आराम फरमाते नजर आए।
जानकारी के मुताबिक मरीज बेड पर कुत्ते आराम फरमाते दिखाई दे रहे हैं। ये नजारा नवादा जिले के सदर अस्पताल में देखने को मिला जहां सर्जिकल वॉर्ड में कुत्ते बेड पर सोते नजर आए, वो भी उस वॉर्ड में जिस वॉर्ड में गंभीर सर्जरी की जाती है। हालात देखने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सदर अस्पताल में किस तरह मरीजों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाता है। हालांकि मामला सामने आने के बाद CS उमेश चंद्रा ने DS को इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
जिस वॉर्ड में सर्जरी और बर्न मामलों से संबंधित मरीजों को इलाज के लिए रखा जाता है, वहां कुत्ते का सोना एक गंभीर मामला है। क्योंकि कभी भी कुत्ते मरीज को अपना शिकार बना सकते हैं। हालांकि सरकारी डॉक्टरों को ये सब नहीं दिख रहा है, जब मामला सामने आता है तब इसके खिलाफ कार्रवाई की बात करते हैं लेकिन हालात बिल्कुल वैसे के वैसे ही रहते हैं।
तारिक आज़मी डेस्क: कद छह फ़ीट चार इंच, बिल्कुल सीधी कमर, चौड़ा सीना मगर दयालु…
सबा अंसारी डेस्क: ममता कुलकर्णी 90 के दशक की मशहूर बालीवुड हीरोइन। जिनका नाम सिर्फ…
तारिक खान डेस्क: भारतीय कुश्ती महासंघ का ऑफ़िस अपने पुराने पते, यानी डब्लूऍफ़आई के पूर्व…
आदिल अहमद डेस्क: हमास ने इसराइल के चार बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया…
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…