गोपाल जी.
पटना। जबसे देश में तीन तलाक के मामले को लेकर बहस छिड़ी है तब से तलाक देने के अजीबोगरीब मामले सामने आए हैं। कुछ मामलों में मामूली से विवाद में पति अपनी पत्नी को तीन तलाक कहते हुए हमेशा के लिए अपने से अलग कर देता है। कुछ इसी तरह का मामला बिहार के गया जिले में प्रकाश में आया है, जहां सऊदी में रहकर नौकरी करने वाला एक युवक का अपनी पत्नी से मनमुटाव हुआ था। जिसके वजह से वह सऊदी से गया पहुंचा और पत्नी से मारपीट करते हुए घर के दरवाजे से बाहर निकाल दिया तथा सादे कागज पर तीन बार तलाक तलाक लिखकर घर से बाहर कर दिया। वहीं गर्भवती पत्नी अपने पति और ससुराल वालों के सामने रोती गिड़गिड़ाती रही, लेकिन किसी ने भी उसे चुप करने की कोशिश नहीं की और धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद वह थाने पहुंची और अपने पति के साथ साथ ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
दहेज को लेकर था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार मामला बिहार के गया जिले का है जहां के मानपुर अबगिल्ला जगदीशपुर के रहने वाले नाजिया परवीन की शादी 2007 में परवेज आलम के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक रहा है लेकिन उसके बाद लगातार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था और मारपीट किया जाता था। लड़की के द्वारा इस बात की जानकारी अपने मायके वालों को दी गई और मायके वाले ने अपना घर बेचते हुए उसे एक लाख रुपया दिया लेकिन उस पैसे से भी उसकी भूख नहीं मिटी और लगातार गाड़ी देने की बात कहता था। इसी को लेकर अक्सर दोनों के बीच मारपीट होती रहती थी।
सऊदी से देने आया तलाक
इसी दौरान वह नौकरी करने के लिए सऊदी चला गया और सऊदी से ही फोन पर पत्नी को तरह-तरह की धमकी देता था। वहीं पति की धमकी सुनने के बाद पत्नी अपने मायके चली गई। कई महीनें तक मायके में रहने के बाद जब उसका पति सऊदी से गया पहुंचा तो उसे लाने के लिए ससुराल गया और अपने घर लाते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। फिर इसको लेकर जब विवाद बढ़ा तो सादे कागज पर तीन बार तलाक-तलाक-तलाक लिख कर उसके हाथों में थमा दिया और धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। इस दौरान गर्भवती पत्नी अपने ससुराल वालों के साथ-साथ पति के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। फिर पीड़ित महिला और उसकी मां दोनों थाने पहुंची और तलाक देने वाले और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
क्या कह रही है पुलिस
वहीं मामले की जानकारी हुए मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने बताया की नाजिया प्रवीण के द्वारा दिये गए लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें यह आरोप लगाया है कि उसके पति ने मायके से उसे अपने घर बुलाते हुए मारपीट किया और सादे कागज पर तलाक-तलाक-तलाक लिखकर तलाक दे दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और जल्द ही इसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
तारिक आज़मी पूरा मुल्क आज यौम-ए-जमहूरियत यानि गणतंत्र दिवस की खुशियों से सराबोर है। आज…
सबा अंसारी डेस्क: हैदराबाद के मीरपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक महिला के कथित तौर…
तारिक खान डेस्क: केरल में एक सत्र न्यायालय ने ग्रीष्मा नाम की 24 साल की…
शफी उस्मानी डेस्क: ग़ज़ा पट्टी के उत्तर में फ़लस्तीनियों की वापसी अभी रुकी हुई है।…
आफताब फारुकी डेस्क: भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर…
आदिल अहमद डेस्क: नीदरलैंड्स के एक संग्रहालय में चोरी का मामला सामने आया है। यह…