पटना। शराबबंदी के बाद नीतीश सरकार के नेतृत्व में चल रहे दहेज विरोधी अभियान का असर कुछ जगहों पर देखने को मिल रहा है। जहां दहेज मुक्त शादी की जा रही है, इसी तरह की एक शादी बिहार के पूर्णिया में देखने को मिली जहां शादी में दहेज नहीं लेने का एलान करते हुए दूल्हा शादी के लिए बैलगाड़ी से ससुराल पहुंचा। बैलगाड़ी से बारात जाने के दौरान आस-पास के लोग इस नजारे को बड़े ही उत्साहित तरीके से देख रहे थे और इस शादी को लेकर नीतीश सरकार के इस अभियान की चर्चा कर रहे थे।
बैलगाड़ी से दूल्हे के जाने का ये नजारा पूर्णिया जिले के बायसी प्रखंड की पुरानागंज पंचायत में देखने को मिली। जहां कला मंच की तरफ से बिना दहेज की शादी कराई गई। जिले के ही पुरानागंज गांव का रहने वाला लड़का शाकिर अंसारी बैलगाड़ी से बारात लेकर दुल्हन तराना कैसर के घर पहुंचा। जिसके बाद दोनों के बीच निकाह हुआ। इस निकाह को देखने के लिए यहां सैकड़ों लोग मौजूद थे और सभी ये कह रहे थे कि नीतीश सरकार के दहेज विरोधी अभियान ने पुराने जमाने की याद दिला दी, जब बैलगाड़ी से दूल्हा शादी करने के लिए पहुंचता था।
इस शादी को लेकर ऐसा कहा जा रहा था कि दहेज के रूप में लड़के के परिवार वालों ने कुछ भी नहीं लिया। क्योंकि वो बिहार सरकार की ओर से चलाए जा रहे दहेज मुक्त अभियान से काफी प्रेरित हुए हैं। साथ ही शादी में आए हुए सभी लोगों को कला मंच की तरफ से ये शपथ दिलाई गई कि अब वो ना तो दहेज लेंगे और ना ही देंगे।
एम0 आर0 खान डेस्क: गांधीवादी और वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल का गुरुवार (23 जनवरी) को…
मो0 कुमेल डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली…
फारुख हुसैन डेस्क: सोमवार यानी आज से उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया…
आफताब फारुकी डेस्क: प्रवासियों के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद कोलंबिया…
ईदुल अमीन डेस्क: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक कांगो के दक्षिण में स्थित गोमा शहर पर एम23 विद्रोहियों…
अजीत कुमार डेस्क: दिल्ली की आप सरकार ने पड़ोस की हरियाणा सरकार पर पानी को…