गोपाल जी,
बिहार. लखीसराय में पड़ोसी युवक के प्रेम में डूबी युवती की शादी घरवालों ने किसी और युवक के साथ तय कर दी तो निराश युवती ने उठाया दिल दहलाने वाला कदम। मामला बिहार के लखीसराय जिले के कबैया थानेक्षेत्र की है। रविवार की सुबह एक युवती ने प्रेम प्रसंग में आग लगाकर खुदकुशी कर ली। घरवालों ने युवती की शादी तीन दिसंबर को गिरीडीह में किसी और के साथ तय की थी। युवती पड़ोस के ही एक मोहल्ले के लड़के से प्रेम करती थी।
प्रेम प्रसंग में चार माह पूर्व युवती अपने प्रेमी के साथ देवघर भाग गई थी। तीन-चार दिन तक देवघर में युवती प्रेमी के साथ रही थी। बाद में सामाजिक दबाव के बाद वापस घर लौटी। युवती अपनी प्रेमी से ही शादी करना चाह रही थी, लेकिन मंशा पूरी नहीं होने पर प्रेमी के उकसावे पर आग लगाकर खुदकुशी कर ली। रविवार की सुबह परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। युवती की खुदकुशी की घटना वार्ड 28 की बताई गई। परिजनों के अनुसार युवती ने जिस वक्त आग लगाई, वे लोग घर के बाहर थे और उन्हें बेटी के इस आत्मघाती कदम का जरा भी अंदाजा नहीं था।
पुलिस ने प्राथमिक जांच व छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। प्रेमी सिक्कू उर्फ धनंजय डा. ऊषा सिन्हा का नाती बताया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। कबैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रेमी सिक्कू उर्फ धनंजय के खिलाफ युवती के पिता ने खुदकुशी के प्रेरित करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है।
मो0 कुमेल डेस्क: 'द बुचर ऑफ दिल्ली' के नाम से कुख्यात, सीरियल किलर चंद्रकांत झा…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मिल्कीपुर…
ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…
आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…