Categories: Bihar

बिहार : लिफ्ट पर चढ़ने की कोशिश में चार मंजिले से गिरकर एम.आर की दर्दनाक मौत

गोपाल जी,

भागलपुर : आदमपुर घाट रोड स्थित बृंदावन टावर की चौथी मंजिल से गिर जाने से मेडिकल रीप्रजेंटेटिव सुमित राज (30) की मौत हो गयी। घटना रविवार की रात लगभग सवा आठ बजे की है। गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के मकसुदपुर के रहने वाले सुमित आदमपुर में रहकर एरिस्टो फार्मा प्रा.लि. कंपनी में काम करते थे। वह रविवार की रात लगभग आठ बजे अपार्टमेंट में चौथी मंजिल पर रहने वाले फार्मा कंपनी के मैनेजर रंजन कुमार से मिलने गये थे। मैनेजर के फ्लैट से निकलने के बाद सुमित ने नीचे उतरने के लिए लिफ्ट का दरवाजा खोला पर लिफ्ट फ्लोर पर पहुंचा ही नहीं था। खाली जगह पर पैर रखते ही वह नीचे जा गिरे। गंभीर हालत में उन्हें अपार्टमेंट के लोगों ने पहले डॉ सोमेन चटर्जी के यहां और फिर वहां से मायागंज पहुंचाया। रविवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। देर रात सुमीत के परिजन पहुंचे। पोस्टमार्टम कराने के बाद सुमित का शव परिजनों को सौंप दिया गया। सुमीत के भाई अमित ने मायागंज में पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। लिफ्ट बिना पहुंचे गेट कैसे खुला, बड़ा सवाल सुमीत राज लिफ्ट के अंदर जाने के दौरान नीचे गिरे। सवाल यह है कि जब लिफ्ट चौथी मंजिल पर पहुंचा ही नहीं तो उसका गेट कैसे खुल गया। लिफ्ट के पहुंचने पर गेट को खुलना चाहिए था। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का कहना है कि लिफ्ट पिछले कुछ दिनों से खराब था। तीन दिन पहले ही उसे ठीक कराया गया था। ठीक कराने के बाद भी लिफ्ट धोखा दे रहा था इसलिए उसे ऑफ रखा जा रहा था। रविवार की शाम किसी ने लिफ्ट को ऑन कर दिया था। सुमित को इस बारे में पता नहीं था इसलिए वह गेट खोल लिफ्ट बिना देखे अंदर चला गये।

pnn24.in

Recent Posts

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

38 mins ago

तुर्की के मशहूर रिसोर्ट में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, स्थानीय पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…

1 hour ago