Categories: BiharNational

अगर नहीं सजग रहती पुलिस तो बिक गई होती ये नाबालिग जिस्म फरोशी के कारोबार में

गोपाल जी

बिहार: बिहार के पटना में एक नाबालिग लड़की को प्यार में जाल में फंसा कर कोठे में बेचने की कोशिश का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पड़ोस की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को शादीशुदा युवक ने पहले तो अपने प्यार के झांसे में फंसाया फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं युवक लड़की को अपने दोस्तों के साथ दिल्ली ले आया, जहां कोठे पर उसे बेचने की तैयारी शुरू कर दी। लेकिन उनकी इस तैयारी पर उस वक्त पानी फिर गया जब इसकी जानकारी पुलिस को हो गई और पुलिस ने जाल बिछाते हुए लड़की के साथ उसे बेचने वाले प्रेमी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस तरह बिहार की रहने वाली एक नाबालिग लड़की दिल्ली के जिस्म मंडी में बिकने से बची और पुलिस के संरक्षण में सकुशल वापस अपने घर लौटने वाली है।

लड़की से खुद भी बनाये शारीरिक संबंध
मिली जानकारी के अनुसार मामला राजधानी पटना का है जहां के रहने वाले अमर ने अपने पड़ोस की रहने वाली एक नाबालिक लड़की को पहले अपने प्यार के झांसे में फंसाया फिर उसके साथ शादी करने का वादा करते हुए शारीरिक संबंध भी बनाए। अमर पहले से ही शादीशुदा था लेकिन लड़की से झूठा वादा कर उसके साथ शादी करने की बात कह रहा था और पैसे की लालच में उसने इंटरनेट के माध्यम से दिल्ली के जिस मंडी की डिटेल देखी और वहां से उसे एक नंबर मिला जिस पर संपर्क कर लड़की को बेचने की इनफार्मेशन लिया।

इंटरनेट से निकाला था कोठे का नंबर
वहां से इंफॉर्मेशन मिलने के बाद लड़की को अपने दोस्तों के साथ झांसे में फसाते हुए दिल्ली ले गया जहां उसे बेचने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान उसने उस नंबर पर कॉल किया जो उसे इंटरनेट के माध्यम से मिला था कॉल करते ही वहां दो लोग पहुंचे और उसे एडवांस के तौर पर 20000 रुपये दे दिए फिर दूसरे दिन लड़की को लेकर आने की बात हुई। जब दूसरे दिन अमर और रंजीत लड़की को लेकर वहां पहुंचा तो पहले से ही पुलिस वहां मौजूद थी जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया फिर पूछताछ के दौरान यह पता चला की अत्यधिक पैसे की लालच में हम लोगों ने ऐसा किया है।

पुलिस ने बिछाया था जाल
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लड़की को बेचने के लिए दिल्ली ले गए अमर और रंजीत ने जिस्मफरोशी के धंधे के मालिक से नहीं बल्कि पुलिस से संपर्क किया था। क्योंकि उसे जो नंबर मिला था वह पुलिस अधिकारी का था उसके द्वारा इस तरह की बात कहे जाने पर पुलिस अधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया और खुद उसे अपने जाल में फंसाते हुए आज लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है तथा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है वही इस मामले की जानकारी लड़की के परिवार वालों को भी दी गई है तथा उनके पहुंचने के बाद लड़की को उनके हवाले कर दिया जाएगा। फिलहाल दोनों आरोपी एक दिन की रिमांड पर हैं और लड़की को शेल्टर होम में रखा गया है।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

20 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

21 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

23 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

2 days ago