Categories: BiharCrime

टेंपो से खींचकर एक को उतारा और उसके बगल में बैठी नर्स को मारी गोली, हुई मौत

गोपाल जी,

भागलपुर : सबौर थानाक्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप सोमवार की सुबह जीरोमाइल की ओर जा रही टेंपो जैसे ही एक गड्ढे के कारण धीमी हुई कि पीछे से आ रहे बाइकसवार दो बदमाशों ने टेंपो से खींचकर एक यात्री को उतारा और टेंपो पर बैठी एक नर्स की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बदमाश आराम से मौके से फरार हो गये. मृतका के पिता की तहरीर पर सबौर थाने में अपराध दर्ज कर लिया है, नामज़द fir एक महिला और उसके प्रॉपर्टी डीलर पति के खिलाफ हत्या व पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हो गया. हालांकि शाम होने से पहले ही पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में प्राॅपर्टी डीलर ने पुलिस को बताया कि उसने नहीं बल्कि उसकी पत्नी मधु ने उसकी दूसरी पत्नी (नर्स) की हत्या की साजिश रची. पुलिस अब मधु गुप्ता की गिरफ्तारी में जुट गयी है.

पूर्णिया में एएनएम के रूप में कार्यरत थी मृतिका अंजली

सबौर थानाक्षेत्र के खानकित्ता गांव निवासी ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह की बेटी अंजली कुमारी (38 वर्ष) की शादी बांका जिले के सच्चिदानंद सिंह से हुई थी. अंजली का एक मात्र पुत्र आयुष राज है जो वर्तमान में आनंद पब्लिक स्कूल में पढ़ता है. अंजली पूर्णिया जिले के डगरूवा प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र में साल 2015 से बतौर एएनएम नर्स तैनात थी. अंजली के पिता की कोई और संतान न होने के कारण वह पिता के पास ही रहती थी. बकौल ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, उनकी बेटी अंजली कुमारी सोमवार की सुबह पांच बजे पूर्णिया जाने के लिए टेंपो में सवार होकर जीरोमाइल के लिए निकली. सुबह करीब साढ़े पांच बजे, वह फतेहपुर गांव की ओर जाने वाले रास्ते के सामने (निकट इंजीनियर कॉलेज) के पास पहुंची ही थी कि सड़क पर गड्ढा होने के कारण टेंपो की रफ्तार धीमी हुई. इसी दौरान पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने टेंपो में किनारे बैठी अंजली कुमारी की कनपटी में गोली मार दी. गोली कनपटी के आर-पार हो गयी. यह घटना खानकित्ता गांव निवासी सुरेंद्र ने देखा तो उन्होंने इसकी सूचना ब्रह्मानंद को फोन से दी. सुरेंद्र के घर 21-22 नवंबर को शादी है और वह शादी के लिए जरूरी सामान की खरीदारी करने शहर जा रहे थे. नर्स को आनन-फानन में मायागंज हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलते ही मौके पर सबौर पुलिस मायागंज हॉस्पिटल पहुंची जहां मृतका के पिता का फर्द बयान बरारी पुलिस ने लिया. दोपहर बाद लाश का पोस्टमार्टम कराया. इधर पिता की तहरीर पर सबौर थाने में तिलकामांझी थानाक्षेत्र निवासी राजेश गुप्ता (प्रॉपर्टी डीलर) व पैराडाइज ब्यूटी पॉर्लर की मालकिन सह राजेश की पत्नी मधु गुप्ता के खिलाफ हत्या व रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हो गया.

pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

2 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

3 hours ago