Categories: NationalPoliticsUP

वाराणसी – देखे चुनाव जीतने के बाद PM के गा.. पर थप्पड़ मारने का दावा कर रहा है ये पार्षद प्रत्याशी

तारिक आज़मी के कलम से.

वाराणसी. कहते है इंसान जज्बातों में जब बहता है तो बहुत दूर तक बहता हुवा चला जाता है. इस जज़्बात की धाराओ का बहाव इतना तेज़ होता है कि लोग इसमें संभल नहीं पाते है. ऐसे ही एक जज्बाती भाषण में सपा के एक पार्षद प्रत्याशी महोदय ऐसा फंस गये कि उनको ख्याल ही नहीं रहा कि उनके मंच पर सपा के कद्दावर नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय और उनके साथ शहर के कद्दावर नेता इस्तकबाल कुरैशी के साथ अशफाक अहमद डब्लू तक बैठे है. प्रत्याशी महोदय शायद जज़्बात में कुछ इस तरह बहे कि उन्होंने मंच पर से ही दावा कर दिया कि अगर आपने हमको जीता दिया तो मैं प्रधान मंत्री नरेंद्रा मोदी के गा… तक पर थप्पड़ मार देंगे. उनके शब्द तो मुह से निकल चुके थे और हमारे कैमरे में कैद हो चुके थे.

मौका था वार्ड नंबर 67 सरायेगोवर्धन में सपा के पार्षद प्रत्याशी संदीप मिश्रा के चुनाव प्रचार का. संदीप मिश्रा के खिलाफ निवर्तमान पार्षद जहा संजय सिंह उर्फ़ डाक्टर है वही बसपा ने भी एक बाहुबली को यहाँ से टिकट दे रखा है. इस सीट को सपा ने अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना रखा है. मंच लगा और सभा शुरू हुई. मंच का सञ्चालन इब्राहीम ने किया. मंच पर माता प्रसाद पाण्डेय के साथ अशफाक अहमद डब्लू और इस्तकबाल कुरैशी जैसे कद्दावर लोग थे. संदीप मिश्रा भीड़ देख और मंच की रौनक देख फुले नहीं समां रहे थे. मंच से उन्होंने जोशीला भाषण देना शुरू किया और इसी जोश में अपना होश खो बैठे और संदीप मिश्रा ने इसी जोश में यहाँ तक कह दिया कि मै अगर जीत गया तो नरेन्द्र मोदी के गाल पर थप्पड़ मार दूंगा.

ये शब्द को फंसता देख तुरंत मंचासीन नेताओ ने संदीप मिश्रा को इशारा किया. मगर साहेब बन्दुक से निकली गोली और मुह निकली बोली निकल जाने के बाद वापस नहीं आती है और हमारे कैमरे में कैद होने के बाद तो कही नहीं जाती सीधे जनता जनार्दन के सामने आती है. देखे वीडियो और खुद फैसला करे कि साहेब संदीप मिश्रा ने क्या कह डाला.

 

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

17 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

18 hours ago