Categories: NationalPoliticsUP

बहराइच में बोले CM योगी बच्चों की किताबों में भी सपा के लोग खाते थे कमीशन

सुदेश कुमार

बहराइच। प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव में सत्ता पर काबिज भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी प्रचार करने मैदान में उतर चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नगर के महाराज सिंह इंटर कालेज में जिले की तीन नगरीय पंचायत अध्यक्ष समेत वार्डों से पार्षद भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से सभी भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुये पूर्व की सपा व बसपा सरकारों पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘पहले सिर्फ चार जिलों को छोड़कर प्रदेश के अन्य जनपदों में बिजली आती ही नहीं थी। हमने सभी के लिए बिजली का प्रबंध किया। यहां तक कि बेसिक शिक्षा के बच्चों के कपड़े से लेकर किताबों तक में सपा के लोग कमीशन खाते थे, जबकि हमने सभी को बेहतर ड्रेस देने के साथ ही जूते भी दिये हैं।’ सीएम ने कहा कि सपा ‘सरकार में सिर्फ दंगे होते थे, जबकि हमारी सरकार में दंगाई इसकी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। बहराइच-नगर निकाये चुनाव मे प्रत्याशीयो की जीत का विगुल बजाते हुये,लाखो की संख्या मे मौजुद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि योगी ने कहा 652 इकाइयों को अयोध्या दीपावली के साथ जोड़ सके,किसानों के खातों में सीधे पैसा जाता है,11 लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराए है,प्राइमरी स्कूल की ड्रेस भी बदल गई,
अब बच्चे के पैर में जूता, पीठ पर बैग दिखाई देता है,पहले समाजवादी गुंड़ो के जाते थे 1करोड़ 53 लाख बच्चो को हम लोगो ने ड्रेस दिया,अब गरीब का बच्चा जाड़े से नही मरेगा,किसानो के भुगतान मे आना कानी करने वाला जेल जायेगा,सपा व बसपा शिक्षा,उजाले के भी विरोधी है,भाजपा ने भेद भाव खत्म किया,अयोध्या की तरह अब बहराइच भी जगमगा उठेगा,अब पैसा देकर कोई नौकरी नही करेगा बस एक रिटर्न दे और बिना भेदभाव के नौकरी ले अब कोई पैसा नही ले पाएगा जो लेगा उसकी संपत्ति जब्त कर गरीबो मे बांट दिया जाएगा आठवा महीना चल रहा है एक भी दंगा नही हुआ क्योकि दंगाई जानता है कि दंगे की कीमत क्या होगी इस दौरान जनता जय जय कार करती रही।इस जन सभा मे प्रदेश अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष, नगर विघायका,महसी विघायक,पयागपुर विघायक,नानपारा विघायक,कैसरगंज विघायक व बलहा विघायक मंच पर मौजूद रहे

 

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

21 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

22 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

1 day ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

2 days ago