Categories: Crime

चोरी की बाइक व तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार

संजय ठाकुर.

मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के रामपुर बेलौली पुलिस चौकी अंतर्गत जुड़नपुर चट्टी से सटे नेमडाड़ मोड़ पर पुलिस ने एक चोरी की बाइक सहित एक अदद तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक बलिया जनपद के उभांव थाना क्षेत्र का रहने वाला है।पुलिस ने उसे चोरी की बाइक व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। बाइक नगरा क्षेत्र के एक अमित नाम के युवक की बताई जा रही है।

पुलिस चौकी प्रभारी रामपुर बेलौली एसएन यादव के मुताबिक चुनाव आचार संहिता को बनाये रखने के लिए वह अपने हमराहियों के साथ जुड़नपुर जनपद बलिया के सीमा पर वाहन आदि की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी की अपाची से अवैध असलहे के साथ बेलौली कि तरफ आ रहा है। सूचना पाकर पूरी टीम नेमडाड़ मोड़ के पास रविवार को लगभग साढ़े तीन बजे घेराबंदी की। थोड़ी देर बाद एक युवक अपाची बाइक से आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया। जामा- तलाशी लेने के बाद उसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ 215 रुपये नगद बरामद हुआ। पकड़ा गया आरोपी अपना नाम अमित कुमार पुत्र जितेंद्र प्रसाद निवासी बहूताचक उपाध्याय थाना उभांव जनपद बलिया बताया। इसके अलावा अपाची बाइक को भी चोरी का बताया। बाइक उसने बलिया जनपद के नगरा थाना अंतर्गत ग्राम पड़री से एक शादी समारोह से 08 जून 2017 को चुराना स्वीकार किया। बाइक चोरी का मुकदमा नगरा थाने में दर्ज है।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

10 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

11 hours ago