संजय राय.
बलिया. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा नगर निकाय निर्वाचन 2017 में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद में अपराध की रोक थाम व अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में स्वाट टीम बलिया व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा 05 अभियुक्तो गिरफ्तार करके उनके कब्जे व निशानदेही से 07 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद करने में भारी सफलता प्राप्त हुयी है।
पुलिस अधीक्षक बलिया अनिल कुमार द्वारा नगर निकाय निर्वाचन 2017 में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद में अपराध की रोक थाम व अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में स्वाट टीम बलिया व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा 05 अभियुक्तो गिरफ्तार करके उनके कब्जे व निशानदेही से 07 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद करने में भारी सफलता प्राप्त हुयी है। उल्लेखनीय है कि जनपद में वाहन चोरी की घटनाओ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में आज दिनांक 14.11.2017 को समय करीब 15.30 बजे जरिये मुखबीर सूचना मिली कि मोटर साइकिल चोरी करने वाला गिरोह चोरी की मोटर साइकिल लेकर माल्देपुर मोड़ के पास बेचने के फिराक में है, इस सूचना पर विश्वास करके स्वाट टीम व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा आपस में सामंजस्य बनाकर माल्देपुर मोड़ के पास से मोटर साइकिल चोरी के सक्रिय गिरोह के 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे व निशानदेही पर 07 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गयी गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र व अन्य थाना क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी कर बेचने की बात स्वीकार की गयी इस गिरोह का 01 साथी मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतू प्रयास किया जा रहा है अभियुक्तगण 1- सतीश सैनी पुत्र मुन्ना सैनी 2- विकास सैनी पुत्र महन्त सैनी 3- टन कुमार उर्फ राकेश पुत्र अनिल कुमार खरवार निवासीगण गुठौली थाना बांसडीह रोड बलिया 4- शालू कुमार गौड़ उर्फ सोनू पुत्र राजा गौड़ 5- सर्वेश सैनी पुत्र मुन्ना लाल सैनी निवासीगण जमुआं गोपालपुर थाना कोतवाली बलिया को गिरफ्तार किया गया, उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0- 2236/17 धारा 41/411,413,414,419,420,467,468 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- सतीश सैनी पुत्र मुन्ना सैनी निवासी गुठौली थाना बांसडीह रोड बलिया
2- विकास सैनी पुत्र महन्त सैनी निवासी गुठौली थाना बांसडीह रोड बलिया
3- टन कुमार उर्फ राकेश पुत्र अनिल कुमार खरवार निवासी गुठौली थाना बांसडीह रोड बलिया
4- शालू कुमार गौड़ उर्फ सोनू पुत्र राजा गौड़ निवासी जमुआं गोपालपुर थाना कोतवाली बलिया
5- सर्वेश सैनी पुत्र मुन्ना लाल सैनी निवासी जमुआं गोपालपुर थाना कोतवाली
बलियागिरफ्तार करने वाली टीम-
1- उ0नि0 रामाश्रय राय मय स्वाट टीम ।
2- शशिमौली पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह ।
पूर्व में पंजीकृत अभियोग जिनका अनावरण हुआ-
1. 1706/17 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया
2. 2117/17 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया
बरामदगी-
07 अदद मोटर साइकिल
ग्लैमर काला व लाल रंग सादा नम्बर प्लेट
आई स्मार्ट लाल रंग UP 60 W 94883
पैशन प्लस हीरो होण्डा कत्थयी रंग UP 60 J 57054
स्प्लेंडर प्लस काला रंग UP 60 Z 72375
प्लैटिना बजाज काला रंग UP 78 BR 77366
स्प्लेंडर प्लस काला रंग UP 60 A 53727
स्प्लेंडर प्लस काला रंग MH 29 J 3238
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…