लखीमपुर खीरी// गौरीफंटा// सशस्त्र सीमा बल की गौरीफंटा कंपनी के नेपाल सीमा पर स्थित चैक पोस्ट पर गुरुवार शाम एक नेपाली युवती को बहला फुसला कर भारत ले जा रहे दो नेपाली युवकों को एस एस बी ने पकड़ लिया। कंपनी के निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि कंपनी के खुफिया विभाग द्वारा चैक पोस्ट प्रभारी उपनिरीक्षक सुमित कुमार को सूचना मिली कि दो नेपाली युवकों द्वारा एक नेपाली महिला को गलत इरादे से भारत में बैंगलोर ले जाया जा रहा है । तत्काल उक्त सूचना कंपनी के सहायक कमांडेंट हरवंश सिंह को दी गई और चैक पोस्ट से एक पार्टी बनगवां भेजी गई । पार्टी द्वारा बनगवां मोड़ पर नेपाली महिला को दोनों नेपाली युवकों के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों एवं महिला से चैक पोस्ट स्थित पूछताछ केंद्र पर गहन पूछताछ की गई जिसमें पता चला कि वो महिला को भारत में बेचने के उद्देश्य से ले जा रहे थे ।
पूछताछ में आई बी प्रभारी नीरज सिंह, सहायक कमांडेंट हरवंश सिंह, महिला/आरक्षी निष्ठा कुमारी, पी आर सी नेपाल की पार्वती चौधरी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।पूछताछ के बाद उक्त महिला एवं दोनों युवकों को अग्रिम कार्रवाई हेतु पी आर सी नेपाल के नेतृत्व में नेपाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया । पकड़े गये युवक बझांग नेपाल निवासी हरि कोइराला एवं नरेंद्र बोहरा एवं युवती अक्षाम नेपाल निवासी कल्पना साहा बताया गया ।
तारिक आज़मी पूरा मुल्क आज यौम-ए-जमहूरियत यानि गणतंत्र दिवस की खुशियों से सराबोर है। आज…
सबा अंसारी डेस्क: हैदराबाद के मीरपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक महिला के कथित तौर…
तारिक खान डेस्क: केरल में एक सत्र न्यायालय ने ग्रीष्मा नाम की 24 साल की…
शफी उस्मानी डेस्क: ग़ज़ा पट्टी के उत्तर में फ़लस्तीनियों की वापसी अभी रुकी हुई है।…
आफताब फारुकी डेस्क: भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर…
आदिल अहमद डेस्क: नीदरलैंड्स के एक संग्रहालय में चोरी का मामला सामने आया है। यह…