Categories: Crime

सिपाही के घर सहित चोरों ने एक ही बस्ती के तीन घरों को खंगाला

 मोहम्मद कैफ व फिरोज अहमद

वाराणसी. कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई बस्ती हुकुलगंज चमरू बाबा समीप किरण देवी जो की पेशे से ब्यूटीशन है और अपना ब्यूटी पार्लर चलाती है। आज लगभग 2 बजे रात में चोरों ने उनके घर में घुसकर 10,300 रुपये नगद व मोबाइल फोन Nokia 305 चोरी कर ले गए। सुबह जब किरण देवी की आंख खुली तो उन्होंने देखा कि कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था । और अलमारी में रखे पैसे तथा मोबाइल फोन वहां नहीं था। जिसकी सूचना उनहोंने पुलिस को दिया कि तभी मोहल्ले मे शोर मचने लगा कि बस्ती में किरन देवी के अलावा दो और घरों में चोरी हुई है।

शिव प्रकाश चौहान नई बस्ती निवासी जिनका छोटा सा सेवडे का कारखाना है। चोरों ने उनके घर भी धावा बोला और अटैची में रखे 1500 चोरी कर ले गए। शिव प्रकाश चौहान ने बताया की वह परसो जौनपुर गये हुए थे। उनके तीनो बच्चे घर में रह रहे थे। उनके बडे बेटे का कहने है कि चोरी कब और कैसे हुई कुछ पता ही नही चला। जब सुबह आंख खुली तो देखा की सारा सामान बिखरा पड़ा था और अटैची व बक्सा खुला हुआ था। अटैची मे पंद्रह सौ रुपये थे जिसे चोर चुरा ले गए।

चोरों ने पुलिस के घर को भी खंगाला

चोरों ने इन दो घरों के अलावा सिपाही मंद्रदेव राव के घर को भी नहीं छोड़ा । मंद्रदेव राव का घर किरन देवी के घर से सटा हुआ है। चोरों ने किसी तरह किरन देवी के छत से फांद कर मंद्रदेव राव के छत पर गए। और जंगले का ताला तोड़ कर वह घर में घुस गए। तथा जिस कमरे में ताला लगा हुआ था। चोरों ने उसका रौशन दान एक बड़ी छैनी से तोड़ दिया और किसी टेबल व साड़ी के सहारे से घर में घुस गए ।

चोर थे या थे हमदर्द

हैरत की बात तो यह है कि चोर काफ़ी मशक्कत करने के बाद सिपाही मन्द्रदेव के घर मे घुसे परंतु कोई भी समान चोरी नही किया । जबकि जिस कमरे का रौशन दान चोरों ने तोड़ा था। उसमे सोने की एक जोड़ी कनफुल (बालीयां ) और एक लैपटाप रखा हुआ था।

बस्ती वालों ने सिपाही मंद्रदेव के बेटे शैलेंद्र कुमार को घर मे हुई चोरी की घटना के बारे मे बताया था।

बस्ती के किसी व्यक्ति ने मंद्रदेव राव के बेटे शैलेंद्र कुमार को बताया । कि तुम्हारे घर में चोरी हो गई है। ये खबर सुनते ही शैलेंद्र ने अपने परिवार के सभी लोगो को घर मे हुई चोरी के बारे मे बता दिया ।और किसी तरह से शैलेंद्र कुमार व उनकी पत्नी कंचन देवी आनन-फानन में बलिया से बनारस आए और जब हमने घर का ताला खोला तो देखा की कमरे का रौशन दान टूटा हुआ था। परंतु कोई भी समान चोरी नही हुआ है।

शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पिता पुलिस विभाग में कार्य करते हैं जो 4 साल से आजमगढ़ में ड्यूटी कर रहे है, शैलेन्द्र का कहना है कि उनका पुरा परिवार 1 हफ्ते पहले से ही बड़े पापा के लड़के की शादी में गए हुए थे। कि तभी मुझे आज लगभग सुबह 10:00 बजे किसी ने सूचना दिया कि मेरे घर में चोरी हो गई है । साथ ही शैलेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि उनके मेन गेट की चाबी उन्होंने अपने पड़ोसी दीपक कुमार प्रजापति को सौंप दी थी और कमरे की चाबी वह अपने साथ लेकर गए थे।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

12 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

13 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

15 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago