Categories: Crime

दुस्साहस – पहले मारा पति को गोली, जब उसकी पत्नी आई तो उसको भी मार दिया गोली, दोनों की मौत

नितेश मिश्रा
देवरिया. दुस्साहसी अपराधियों ने सायकल सवार एक अधेड़ को उसके घर के निकट ही गोली मार कर हत्या कर दिया. मृतक थाना खामपार के गोबरही ग्राम का निवासी राम दरश (55 वर्ष) अपने काम से वापस सायकल से घर लौट रहा था. घटना की सुचना पर पहुची मृतक की पत्नी को भी हमलावरों ने गोली मार दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में मृतक की एक पुत्री भी घायल है जिसका उपचार चल रहा है. सुचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेने का प्रयास किया मगर परिजनों ने इसका घोर विरोध किया और मौके पर मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग करने लगे, देर रात काफी मशक्कत के बाद उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला सुलझा और लाश को  पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया. पुलिस  घटना की जाँच कर रही है. चर्चाओ के अनुसार घटना संपत्ति विवाद के कारण हुई है.
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार  देवरिया जनपद के खामपार थाना क्षेत्र के गोबरही गांव निवासी रामदरश यादव 55 वर्ष अपनी सायकिल से कहीं से शाम 5 बजे घर लौट रहे थे वह अपने घर से महज 100 मीटर दूरी पर पहुचे थे कि हमलावरों ने गोली से उन्हें मौत के घाट उतार दिया उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया बताते है कि घटना की जानकारी घर से भागते हुए उनकी पत्नी इंदु देवी घटना स्थल पर आई तो हमलावरों ने उसे भी गोली मारकर मौत के नींद सुला दिया। इस घटना में मृतक की 19 वर्षीय पुत्री रिंकू यादव भी गोली लगने से घायल हो गयी  घटना के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर पहुची खामपार पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद भारी पुलिस बल के अलावा गांव में पी ए सी बुला ली गयी। मृतक के पुत्र रणविजय तथा सोनू ने रोते विलखते हुए बताया कि साजिस के तहत मेरे माता पिता की हत्या की गई है घटना के बाद समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है   घटना के तार डेढ़ वर्ष पूर्व जमीनी विवाद को लेकर हुई नत्थू यादव की मौत से जोड़कर देखा जा रहा है। मौके पर पहुची पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का प्रयास किया लेकिन रात आठ बजे तक परिजन शव देने से इनकार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाये जाने की मांग पर अड़े थे। शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने को लेकर पुलिस तथा मृतक के परिजनों के बीच नोकझोक भी हुयी।
वही डॉक्टरों का कहना है कि कल एक्स-रे के बाद पता चलेगा कि गोली लगा है या चोट फिलहाल घायल रिंकू को भर्ती कर लिया गया है जिसका इलाज जिला सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल की हालत सामान्य बताई जा रही है।
pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

21 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

21 hours ago