Categories: UP

डीजीपी झारखंड के काफिले की गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर बाइक सवार एक की मौत, दो गंभीर

उमेश गुप्ता/वेदप्रकाश शर्मा

बलिया:बिल्थरा रोड डीजीपी झारखंड के काफिले की एक लग्जरी गाड़ी ने अन्य गाड़ी को ओवरटेक करने के प्रयास में रविवार दोपहर डेढ़ बजे के आसपास उभांव थाना के हल्दीरामपुर कटहरबाड़ी के समीप एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार राभवन पटेल उर्फ राजकेवल (28) ग्राम लेदुरही खंदवा थाना उभांव निवासी की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार हिमांशु (8) व अंबिका चैधरी (25) ग्राम जमुआंव निवासी गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घायलों को पुलिस की मदद से सिकंदरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जबकि झारखंड काफिले की क्षतिग्रस्त गाड़ी में सवार सभी काफिले के अन्य गाड़ी से निकल गए। बाद में पुलिस ने झारखंड के गाड़ी को जब्त कर थाने ले गई। पुलिस लगातार झारखंड डीजीपी के गाड़ी से दुर्घटना होने से सीधे इंकार कर दिया। रामभवन उर्फ राजकेवल बाइक से अपने मित्र अंबिका के भतीजे हिमांशु के कान के इलाज के लिए हिरोहोंडा पैशन प्रो बाइक यूपी 60 जे 9260 से वंशीबाजार जा रहे थे। इस बीच बिल्थरारोड-सिकंदरपुर मुख्य मार्ग पर हल्दीरामपुर कहटरबाड़ी के समीप तेज रफ्तार वाहनों के काफिले में से एक टाटा सफारी स्ट्रोम जेएच 01 बीडब्ल्यू 5698 लहराती हुई काफिले से निकल दो अन्य गाड़ियों को ओवरटेक करने को निकली और सड़क के बाएं साइड में बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के तो परखच्चे उड़ गए। वहीं टाटा सफारी के सामने दाएं साइड के जंफर व चक्का का पूरा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद काफिले की लगभग सारी गाड़ियां रुक गई और दुर्घटनाग्रस्त सफारी के सभी करीब पांच की संख्या में सवार लोग अन्य गाड़ी में सवार हो गए। जिसके बाद काफिला आगे की ओर निकल गया। इधर कुछ ही देरी में तत्काल उभांव व सिकंदरपुर थाना पुलिस व डायल 100 की गाड़ी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस प्रशासन में जबरदस्त खलबली सी मच गई। बाइक सवार सभी घायलों को पुलिस ने तत्काल डायल 100 के गाड़ी से ही सिकंदरपुर अस्पताल पहुंचवाया। जहां चिकित्सकों ने रामभवन पटेल को मृत घोषित कर दिया। जबकि हिमांशु व अंबिका को गंभीर हालत में बलिया रेफर कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम सा मच गया। मौके पर पहुंचे सीओ रसड़ा अवधेश चैधरी ने तत्काल दुर्घटनाग्रस्त टाटा सफारी को कब्जे में ले उभांव थाना भेजवा दिया। मौके पर सिकंदरपुर रसड़ा सीओ के अलावा उभांव इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह, उभांव, सिकंदरपुर थाना के कई दरोगा व पुलिस बल मौके पर दोपहर बाद तक जमे रहे। झारखंड डीजीपी के सिकंदरपुर-उभांव के रास्ते गोरखपुर जाने की मिली थी सूचना
– उभांव थाना पुलिस को रविवार दोपहर में झारखंड डीजीपी के काफिला को गड़वार-सिकंदरपुर-उभांव के रास्ते गोरखपुर जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उभांव थाना पुलिस सिकंदरपुर बार्डर पर रिसीव करने व स्काट के लिए गई किंतु पुलिस दुर्घटना के बाद पुलिस डीजीपी झारखंड के किसी तरह के प्रोटोकाल से सीधे इंकार कर रही है। हालांकि चर्चा है कि झारखंड डीजीपी सपरिवार किसी मांगलिक कार्यक्रम में शरीक होने गोरखपुर जा रहे थे।
पुलिस का डीजीपी काफिला के गाड़ी से इंकार
– सड़क दुर्घटना के बाद रसड़ा सीओ अवधेश चैधरी ने हल्दीरामपुर में हुए दुर्घटना में झारखंड डीजीपी के काफिले की गाड़ी से टक्कर की बात से सीधे इंकार करते हुए दूरभाष पर जागरण को बताया कि झारखंड के प्राइवेट गाड़ी से बाइक सवार की टक्कर हुई है। दुर्घटनाग्रस्त टाटा सफारी को जब्त कर लिया गया है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई होगी।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

10 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

11 hours ago