Categories: Bihar

पटना – आज हाईकोर्ट में डीबीए करेगा शपथ पत्र दाखिल

गोपाल जी

पटना. वकील पिटाई मामले को लेकर विधिज्ञ संघ सोमवार को हाईकोर्ट में सबूतों के साथ शपथ पत्र दाखिल करेगा। डीबीए की ओर से इसकी तैयारी कर ली गई है। महासचिव संजय कुमार मोदी ने बताया कि मंगलवार को हाईकोर्ट में पुलिस द्वारा वकीलों के साथ की गई मारपीट मामले की सुनवाई है। हाईकोर्ट ने अखबार में छपी खबर के आधार पर संज्ञान लिया है।

सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफ्स और मोबाइल पर लिए गए तस्वीर की सीडी तैयार की गई है। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक वकीलों ने घटना के संबंध में लिखित शिकायत की है। इन तमाम सबूतों को हाईकोर्ट के समक्ष रखा जाएगा। इस मामले में पुलिस की ओर से अबतक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। मालूम हो कि 10 अक्टूबर को कचहरी परिसर से अधिवक्ता मो. मजहरूल हक उर्फ आरजू का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। अगले दिन अधिवक्ता का शव कटिहार जिले के पोठिया में सड़क किनारे मिली थी।

घटना के विरोध में 17 अक्टूबर को वकीलों की ओर से कचहरी चौक पर पुतला दहन का कार्यक्रम था। इसी दौरान पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हुई थी। मामला शांत होने के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत यादव और प्रक्षेत्रीय मंत्री विकास यादव के नेतृत्व में 50 की संख्या में पुलिसकर्मी डीबीए परिसर में अधिवक्ताओं के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की थी। पुलिसकर्मियों की पूरी हरकत डीबीए परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था। सरकार के निर्देश पर डीएम ने भी घटना की जांच कराई है। इस मामले में मंगलवार को सरकार स्तर से भी जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के मशहूर रिसोर्ट में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, स्थानीय पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…

16 mins ago

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

17 hours ago