देवरिया। विश्व मधुमेह दिवस पर आरोग्य भारती के तत्वाधान में शहर के एक चिकित्सालय पर मधुमेह जांच शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 150 लोगों के मधुमेह का निः शुल्क परीक्षण हुआ । वही इस शिविर को सम्बोधित करते हुए आरोग्य भरती के प्रान्तीय उपाध्याक्ष डा0 अजीत नारायण मिश्र ने कहा कि भारत में सबसे ज्यादा मधुमेह पीड़ित लोग रहते है इस रोग से बचने के लिए योग , कसरत व स्वास्थ जीवन शैली व उचित को अपनाना होगा । वही मधुमेह का लक्षण होता है कमजोरी ,जोड़ो ंव कमर में र्दद , घाव का ठीक ना होना , मुख्य कारण है । हर स्वास्थ इंसान को महीने में एक बार अपने चिकित्सक से जरूर मिलना चाहिए व शरीर की जांच आवश्यक कराए । समान्यताः रक्त में शर्करा को मात्रा खली पेट 70 से 110 तक तथा खाना खाने के बाद 120 से 160 तक रहना चाहिए ।
शिविर में मुख रूप से डा0 सपना सिंह,डा0 एस0 सिंह , रमेश , तेजबहादुर पाल , अरविन्द , कमलेश , विघासागर , रत्तेनेश्वर गर्ग , रधुबंश मिश्र , अमलेश दूबे , रिद्वि , शिवॉगी , मनीष मिश्र , सुदर्शन गुप्ता , आदित्य शरण आदि लोग उपस्थित रहें ।
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के आदिविशेश्वर यानि दालमंडी के पार्षद इंद्रेश कुमार के द्वारा चतुर्दिक…
तारिक खान डेस्क: रिश्तो में बेवफाई के किस्से इस वक्त हर दुसरे दिन कही न…
आदिल अहमद डेस्क: वक्फ कानून की मुखालफत में बागपत जनपद के बिलोचपुरा गाँव में जुमे…
तारिक खान डेस्क: पीलीभीत के सदर कोतवाली क्षेत्र के केजीएन कॉलोनी स्थित मस्जिद के ध्वस्तीकरण…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई संजीव खन्ना के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी सांसद…
ए0 जावेद डेस्क: वाराणसी नगर निगम ने आज दुकानों का किराया जमा न करने पर…