लखनऊ. भले ही नवाबो का यह शहर लखनऊ प्रदेश की राजधानी है मगर आज भी इस शहर के कई क्षेत्र विकास के नाम से अछूते है. इसी तरह का एक इलाका है जानकीपुरम प्रथम. वैसे तो निवर्तमान पार्षद के द्वारा विकास का काफी दावा किया जा रहा है मगर ज़मीनी स्तर पर सच्चाई आज भी नग्न है. आप कभी बरसात के मौसम में इस इलाके में आकर देखे. नाले सडको पर बह रहे है और नालिया जर्जर हो चुकी है. क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था नग्न है. सच बताऊ तो क्षेत्र में निकलना कई जगहों से दुश्वार हो जाता है. इन्ही मुद्दों को हल करने के लिये आखिर मुझको राजनीती में आना पड़ा और मैं जीत कर हर इस प्रकार की समस्या का निस्तारण कर दूंगी.
उक्त बाते क्षेत्र से पार्षद पद हेतु बसपा प्रत्याशी शहनाज़ अली ने हमसे मुलाकात में कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नवजवानों से लेकर बड़े बुजुर्गो का साथ हमको मिल रहा है. सभी क्षेत्र की समस्याओ को लेकर चिंतित है और बदलाव चाहते है. यही कारण है कि मुझको हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. आप मेरे साथ जो कार्यकर्ताओ की भीड़ देख रहे है ये पैसे देकर बुलाई गई भीड़ नहीं है बल्कि ये सभी तन मन धन से मेरे साथ है.
शहनाज़ अली ने हमसे बात करते हुवे कहा कि मैं इस क्षेत्र की इन सभी समस्याओ का निस्तारण केवल एक वर्ष के अन्दर करवा दूंगी. इसी क्षेत्र की वासी हु मुझको खुद इस क्षेत्र की समस्याओ से दो चार रोज़ होना पड़ता है. तो मुझको समस्याये समझने की आवश्यकता नही है बल्कि मैं खुद जानती हु समस्या क्या है और उसका निस्तारण करुँगी. अपनी पार्टी बहुजन समाज पार्टी के नियमो का पालन करुँगी. इसी दौरान सर्व चालक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष जुबेर अहमद ने आकार शहनाज़ अली को समर्थन दिया जिससे उनका मनोबल और उंचा हो गया.